Advertisement

NVIDIA: इस शेयर का दुनिया में तहलका, जानें किसने बताया इसे धरती का सबसे महत्वपूर्ण स्टॉक?

NVIDIA की वजह से अमेरिकी बाजारों में भी तेजी देखने को मिली है. कंपनी ने अपने Q4 Results जारी किए हैं, जो कि शानदार रहे हैं. चौथी तिमाही में एनवीडिया ने 22.1 अरब डॉलर रेवेन्यू और 5.16 डॉलर EPS दर्ज की है, जो कि इसे लेकर जताए जा रहे पूर्वानुमानों से बेहतर हैं.

एनवीडिया का शेयर 12 महीने में 239 फीसदी तक उछला एनवीडिया का शेयर 12 महीने में 239 फीसदी तक उछला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया (NVIDIA) इस समय खासी चर्चा में है. कंपनी का शेयर धमाल मचा रहा है और इस तूफानी तेजी को देखते हुए अमेरिका की दिग्गज फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के ट्रेडिंग डेस्क ने इसे धरती का सबसे महत्वपूर्ण स्टॉक ही घोषित कर दिया. Chip Manufactrer एनवीडिया हाल ही में मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में गूगल जैसी कंपनी से भी आगे निकल गई है. इसके अलावा कंपनी के शेयरों में तेजी से अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) भी जोश में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

Amazon-Google को पीछे छोड़ा!
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, AI Chip निर्माता कंपनी ने बीते साल जहां जबर्दस्त ग्रोथ हासिल की, तो वहीं इस साल 2024 में नैस्डैक 100 इंडेक्स की अब तक की बढ़त में एक तिहाई के लिए सिर्फ NVIDIA ही जिम्मेदार है. इसी महीने कंपनी ने एक और मुकाम हासिल किया है. दरअसल, एनवीडिया बीते सप्ताह मंगलवार को मार्केट कैप (NVIDIA MCap) के हिसाब से गूगल (Google) की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक और दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के नेतृत्व वाली अमेजन (Amazon) से आगे निकल गई और दुनिया की पांचवीं और अमेरिकी की तीसरे सबसे वैल्यूएवल कंपनी बन गई थी. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 1.78 ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था.  

एलन मस्क की टेस्ला से ज्यादा मार्केट कैप
कंपनी के शेयरों की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो इसकी ग्रोथ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 1 साल में इस कंपनी के शेयर (NVIDIA Share) की कीमत में 225 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. यही नहीं ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इस साल ही अब तक कंपनी का मार्केट कैप 650 अरब डॉलर की तेजी आई है, जो दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) के कुल मार्केट कैप से ज्यादा है. इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला का मार्केट कैप 586.06 अरब डॉलर है. 

Advertisement

शानदार नतीजों से US Market में जोश
एनवीडिया की वजह से अमेरिकी बाजारों में भी तेजी देखने को मिली है और बाजार का जोश हाई होने के पीछे NVIDIA Q4 Results को माना जा रहा है, जो कि शानदार रहे हैं. चौथी तिमाही में एनवीडिया ने 22.1 अरब डॉलर रेवेन्यू और 5.16 डॉलर EPS दर्ज की है, जो कि इसे लेकर जताए जा रहे पूर्वानुमानों से बेहतर हैं. गौरतलब है कि एनालिस्ट्स ने एनवीडिया का रेवेन्यू 20.55 अरब डॉलर और ईपीएस 4.64 डॉलर रहने का अनुमान जाहिर किया था. इन नतीजों के बाद डॉओ जोन्स 0.13 फीसदी और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.12 फीसदी बढ़त लेकर क्लोज हुए थे. 

वीडियो गेम चिप बनाने से शुरुआत
ताइवान के जेनसन हुआंग (Jensen Huang) ने NVIDIA की स्थापना साल 1993 में की थी और कंपनी की शुरुआत वीडियो गेम ग्राफिक्स चिप्स बनाने से हुई थी. इसके बाद जैसे-जैसे Chips का इस्केमाल बढ़ा, कंपनी की ग्रोथ भी रॉकेट की रफ्तार से होने लगी. इसका मार्केट बढ़ने से कंपनी के फाउंडर की भी नेटवर्थ में इजाफा हुआ. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, जेनसन हुआंग 59.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में 23वें पायदान पर हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement