Advertisement

Deepseek से मचा हड़कंप, झटके में टॉप 500 अरबपतियों की इतनी संपत्ति स्‍वाहा!

Deepseek के आने से सबसे ज्‍यादा नुकसान एनवीडिया (Nvidia) को हुआ है, जिसके शेयर दो दिन में 20 फीसदी से ज्‍यादा टूट गए और इसके मार्केट कैप में 600 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.

Deepseek से दुनिया के 500 अमीरों की संपत्ति घटी Deepseek से दुनिया के 500 अमीरों की संपत्ति घटी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

सोमवार को एक चीनी ऐप ने दुनिया को हिलाकर रख दिया. यह दुनिया में सबसे ज्‍यादा पॉपुलर ऐप बन चुका है, क्‍योंकि इसे ChatGPT, ओपेनएआई और मेटा जैसे प्‍लेटफॉर्म का विकल्‍प के तौर पर देखा जा रहा है. Deepseek एक चीनी स्‍टार्टअप द्वारा तैयार किया गया है. मार्केट में इसके आते ही AI कंपनियां में हडकंप मचा हुआ है, क्‍योंकि ये अपनी पूरी सर्विस फ्री में प्रोवाइड करा रहा है.  

Advertisement

Deepseek के आने से सबसे ज्‍यादा नुकसान एनवीडिया (Nvidia) को हुआ है, जिसके शेयर दो दिन में 20 फीसदी से ज्‍यादा टूट गए और इसके मार्केट कैप में 600 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. वहीं एक दिन में ही दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति 27 जनवरी को एक झटके में 108 अरब डॉलर (करीब 9.3 लाख करोड़ रुपये) घट गई. 

सबसे अधिक नुकसान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और टेक कंपनियों से जुड़े अरबपतियों को हुआ है. एनवीडिया (Nvidia) के को-फाउंडर जेनसन हुआंग की संपत्ति में करीब 20.1 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. सबसे बड़ी गिरावट ओरेकल के लैरी एलिसन को हुआ, जिनकी संपत्ति 22.6 अरब डॉलर कम हो गई है. 

इन अमीरों को भी नुकसान 
इनके अलावा, Dell के फाउंडर माइकल डेल को 13 अरब डॉलर और Binance के को-फाउंडर चांगपेंग झाओ ने 12.1 अरब डॉलर का नुकसान उठाया है. सिर्फ एक दिन में टेक सेक्टर के अरबपतियों की कुल संपत्ति 94 अरब डॉलर कम हुई. वहीं मेटा और अमेजन के फाउंडर्स की संपत्ति में अच्‍छा इजाफा हुआ है.  Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग को 4.3 अरब डॉलर और जेफ बेजोस को 63.2 करोड़ डॉलर का फायदा हुआ है. 

Advertisement

डीपीसीक से कौन-कौन से शेयर टूटे 
'डीपसीक' के पेश होने के बाद सोमवार को नैस्डेक कंपोजिट इंडेक्स में 3.1% और S&P 500 इंडेक्स की गिरावट दर्ज की गई, जिस कारण एनवीडिया, मेटा (फेसबुक), अल्फाबेट (गूगल) और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर दबाव में आ गए. 

इन भारतीय शेयर पर भी असर 
अनंत राज लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 20 प्रतिशत टूट गए, जबकि एक दिन पहले 17 फीसदी टूटे थे. वहीं नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के शेयर 10 फीसदी और एक दिन पहले 11 फीसदी टूटे थे. Zen Technologies के शेयर भी 14 फीसदी, जबकि सोमवार को 6 फीसदी गिरे थे. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement