Advertisement

टूटकर अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा Nykaa का शेयर, काम नहीं आया कोई दांव

नायका के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है और आज ये स्टॉक पांच फीसदी टूटकर अपने सबसे लो लेवल पर आ गया. नायका का स्टॉक लगातार बिकवाली के दबाव का सामना कर रहा है. अगर आपके पास नयाका के शेयर हैं, तो उसे बेचना चाहिए या होल्ड करना चाहिए... समझ लीजिए.

नायका के शेयर में भारी गिरावट. नायका के शेयर में भारी गिरावट.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

फैशन रिटेल कंपनी FSN E-Commerce यानी Nykaa का स्टॉक सोमवार को गिरकर अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. ये स्टॉक आज 5.11 फीसदी टूटकर 52 सप्ताह के निचले स्तर 120.75 रुपये पर आ गया. इससे पहले बीते सप्ताह शुक्रवार को नायका का शेयर 127.25 रुपये पर क्लोज हुआ था. इस फैशन कंपनी का स्टॉक लगातार बिकवाली का सामना कर रहा है. खासतौर पर बल्क डील के बाद इसके शेयर टूट रहे हैं. लॉक-इन पीरियड के खत्म होने के बाद प्री-आईपीओ निवेशक बाहर निकल गए. सालाना आधार पर नायका का स्टॉक 57.42 फीसदी गिरा है.

Advertisement

बिकवाली का दबाव

बीएसई पर आज लगभग 11.08 लाख शेयरों ने हैंड चेंज किए, जो नायका के दो सप्ताह के औसत वॉल्यूम 9.03 लाख शेयरों से अधिक था. काउंटर पर टर्नओवर 13.60 करोड़ रुपये रहा, जिसका मार्केट कैप (Mcap) 35,189.75 करोड़ रुपये रहा. बीएसई पर 2,65,721 शेयरों के बाय ऑर्डर के मुकाबले 2,87,600 बिक्री के ऑर्डर थे. बिजनेस टुडे में छपी खबर के अनुसार, आईडीबीआई कैपिटल हेड एके प्रभाकर ने कहा कि कुछ भी नया न खरीदें. अगर आपने पहले इसे (नायका स्टॉक) खरीदा है, तो इसे बनाए रखें, लेकिन नई खरीदारी से दूर रहें.

ब्लॉक डील के बाद तेज गिरावट

काउंटर का 14 दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 20.36 पर आया. 30 से नीचे के स्तर को ओवरसोल्ड के रूप में डिफाइन किया गया है, जबकि 70 से ऊपर के मूल्य को ओवरबॉट माना जाता है. कंपनी के शेयर का मूल्य-से-इक्विटी (PE) रेश्यो 429.83 है. नायका (Nykaa) के नाम से कारोबार करने वाली कंपनी एफएसन ई-कॉमर्स वेंचर्स (Fsn E-Commerce Ventures) के शेयरों में पिछले हफ्ते एक बड़ी ब्लॉक डील हुई थी. इसके बाद शेयर में गिरावट तेज हो गई है.

Advertisement

शेयरों की बिक्री

कंपनी के प्री-IPO निवेशकों ने 9 नवंबर 2022 को लॉक-इन अवधि खत्म होने के बाद से अपनी हिस्सेदारी बेची. लाइटहाउस इंडिया ने नायका के 1.84 करोड़ शेयरों को बेचा था, जिसकी वैल्यू 336 करोड़ रुपये थी. वहीं, क्रैविस इनवेस्टमेंट पार्टनर्स ने 630 करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ 3.60 करोड़ और टीपीजी ने 998 करोड़ रुपये की वैल्यू में कंपनी के 5.43 करोड़ शेयरों को बेचा था. जिससे के बाद से गिरावट का दौर जारी है. 

काम नहीं आया दांव

अक्टूबर में कंपनी ने प्री-आईपीओ निवेशकों के लिए लॉक-इन अवधि खत्म होने से ठीक पहले बोनस इश्यू जारी करने का ऐलान किया था. कंपनी ने शेयर को 5 भागों में दिया था. लेकिन कंपनी का ये दांव भी काम नहीं आया. Nykaa के शेयर अपने ऑल टाइम हाई 348 रुपये से गिरकर 120 रुपये पर पहुंच गए. नायका का आईपीओ जोर-शोर के साथ लॉन्च हुआ था, लेकिन लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों ने निवेशकों की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement