Advertisement

Nykaa Stock: इस कंपनी के लिए एक और झटका, CFO ने दिया इस्तीफा, बिखर गए शेयर

प्री-आईपीओ लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद से नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures के स्टॉक में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. इस वजह से इसके शेयर लगातार गिर रहे हैं. पिछले साल कंपनी की लिस्टिंग हुई थी.

नायका के शेयरों में गिरावट. नायका के शेयरों में गिरावट.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

ब्यूटी फैशन ई-रिटेलर Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. मंगलवार को शेयर साढ़े 4 फीसदी गिरकर बंद हुए. शेयरों में ये गिरावट निजी इक्विटी फर्म लाइटहाउस इंडिया के एक ब्लॉक डील की खबर की वजह से आई है. कहा जा रहा है कि लाइटहाउस इंडिया नायका के 1.8 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी में है.

Advertisement

इस खबर के बाद निवेशक लगातार कंपनी के शेयर बेचकर बाहर निकल रहे हैं. 12 नवंबर तक लाइटहाउस इंडिया के पास Nykaa में 2.04 फीसदी हिस्सेदारी या 5.81 करोड़ से कुछ अधिक शेयर थे. कंपनी अब 320 करोड़ रुपये के शेयर बेच रही है.

वहीं इस बीच Nykaa कंपनी के CFO अरविंद अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. वह 25 नवंबर को कार्यमुक्त हो जाएंगे. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. Arvind Agarwal जुलाई 2020 में नायका के साथ जुड़े थे. इससे पहले वो अमेजन में कार्यरत थे. 
 

बिक्री का प्राइस बैंड

रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद जताई जा रही है कि 180-183.5 रुपये के प्राइस बैंड पर नायका के शेयर बिक सकते हैं. प्री IPO निवेशक लॉक इन पीरियड समाप्त होने के बाद नायका के स्टॉक से लगातार निवेशक निकल रहे हैं. नायका के शेयर मंगलवार को 4.66 फीसदी गिरकर 174.95 रुपये पर क्लोज हुए. नायका के स्टॉक 186 रुपये पर ओपन हुए थे और इंट्रा डे हाई 187.25 रुपये पर पहुंचे. लेकिन इसके बाद स्टॉक टूट गए और 174.50 रुपये पर आ गए. इससे पहले सोमवार को भी नायका के शेयर 4 फीसदी टूटे थे.

Advertisement

लॉक-इन खत्म होने के बाद बुरा हाल

नायका के शेयर पिछले साल नवंबर में जोरदार तरीके से लिस्ट हुए थे. लॉक-इन पीरियड के खत्म होने के बाद निवेशक लगातार स्टॉक से बाहर निकल रहे हैं. दरअसल, लॉक-इन में कंपनी के करीब 67 फीसदी शेयर थे. कंपनी को इस बात के संकेत मिल गए थे कि लॉक इन पीरियड खत्म होते है बिकवाली देखने को मिलेगी. इसलिए उसने 5:1 के रेश्यो मे बोनस का ऐलान किया. लेकिन बोनस भी बिकवाली को रोक पाने में अभी तक सफल नहीं हो सके हैं.

पिछले हफ्ते हुई थी बिक्री

पिछले हफ्ते अमेरिकी निवेशक माला गोपाल गांवकर ने कंपनी में 1,009 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेच थे. इससे पहले लाइटहाउस इंडिया फंड III ने बल्क डील में 525.39 करोड़ रुपये के तीन करोड़ FSN ई कॉमर्स वेंचर्स (Nykaa) के शेयर बेचे थे. Nykaa ब्यूटी और वेलनेस प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन मार्केट प्लेस है. इसकी पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd का IPO निवेश के लिए 28 अक्टूबर 2021 को ओपन हुआ था. कंपनी ने 1,085-1,125 रुपये के प्राइस बैंड के साथ IPO के जरिए 5,352 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement