Advertisement

अचानक Nykaa के शेयरों में तूफानी तेजी, Zomato में भी जोरदार उछाल!

फैशन और कॉस्मेटिक्स ऑनलाइन रिटेलर नायका की पैरेंट कंपनी के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर 20 फीसदी तक उछले हैं. इसके अलावा जोमैटो के शेयर ने भी जबरदस्त उड़ान भरी है. दोनों शेयरों के निवेशकों के लिए आज राहत भरा दिन रहा.

नायका और जोमैटो के शेयरों की लंबी छलांग. नायका और जोमैटो के शेयरों की लंबी छलांग.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज जोरदार तेजी के बीच फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) और FSN ई-कॉमर्स नायका (Nykaa) के शेयरों ने जबरदस्त छलांग लगाई है. जोमैटो के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 13 फीसदी से अधिक ऊपर की करफ भागे. वहीं, नायका के शेयरों में 20 फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली. सितंबर की तिमाही में जोमैटो के घाटे में आई कमी के चलते इसके शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के ओपन मार्केट में ट्रांजेक्शन के माध्यम से नायका में हिस्सेदारी खरीदने के एक दिन बाद कंपनी के शेयरों बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

12 फीसदी भागा स्टॉक

आज सुबह के कारोबार के दौरान बीएसई पर जोमैटो के शेयर 13 फीसदी से अधिक चढ़े. कंपनी के शेयर ने 73.55 (13.60%) रुपये के इंट्रा डे हाई और 65.55 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ. मार्केट के एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में जोमैटो के शेयरों में अभी और अधिक तेजी देखने को मिल सकती है.  क्रेडिट सुइस ने जोमैटो के स्टॉक के लिए अपना टार्गेट प्राइस 100 रुपया रखा है. आज जोमैटो का शेयर 13 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 72.65 रुपये पर क्लोज हुआ.

जोमैटो के ऑपरेशन में सुधार

सितंबर की तिमाही के नतीजे में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस सालाना आधार पर 430 करोड़ रुपये से घटकर 251 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 62.2 फीसदी बढ़कर 1,661 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल 2021 में कंपनी ने अपना IPO लॉन्च किया था. Zomato IPO का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये था. BSE पर इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस के मुकाबले 65.59 फीसदी प्रीमियम के साथ 125.80 रुपये पर हुई थी.

Advertisement

नायका के शेयर ने भरी उड़ान

आज शुरुआती कारोबार में बढ़ते बाजार के बीच Nykaa का शेयर 19.53 फीसदी की तेजी के साथ 224.65 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का स्टॉक एक साल में 41.27 प्रतिशत और 2022 में 38.08 प्रतिशत गिरा है. इसका शेयर बीएसई पर 28 अक्टूबर 2022 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 162.91 रुपये पर आ गया था. आज कंपनी का शेयर 10.49 फीसदी की तेजी के साथ 208 रुपये पर बंद हुआ.

खत्म हो गया लॉक इन पीरियड

पिछले सेशन में Nykaa का शेयर 7.15 प्रतिशत गिरकर 166.85 रुपये के निचले स्तर पर आ गए थे. क्योंकि प्री-आईपीओ शेयरधारकों के लिए एक साल का लॉक-इन पीरियड समाप्त हुआ था. इस वजह से बिकवाली का दबाव बढ़ गया था.

Nykaa ब्यूटी और वेलनेस उत्पादों का ऑनलाइन मार्केट प्लेस है. इसकी पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd है. कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 28 अक्टूबर ओपन हुआ था. इसका प्राइस बैंड 1,085-1,125 रुपये था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement