Advertisement

52 वीक के लो प्राइस के करीब Nykaa का शेयर, हफ्तेभर में इतना टूटा

Nykaa के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस हफ्ते भी ये स्टॉक टूटा है और निवेशक कंगाल हो रहे हैं. Nykaa का शेयर अब अपने 52 वीक के लो लेवल के के करीब पहुंच गया है और लगातार टूट रहा है.

नायका के शेयरों में गिरावट. नायका के शेयरों में गिरावट.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

फैशन रिटेल कंपनी FSN E-Commerce यानी Nykaa के स्टॉक में गिरावट का दौर जारी है. Nykaa के शेयरों में लगातार बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है. पिछले सात कारोबारी सेशन में ये 18 फीसदी टूटा है. हफ्ते दर हफ्ते ये शेयर टूट रहा है. कंपनी ने भी गिरावट रोकने के लिए कई रास्ते अपनाए, लेकिन गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है. Nykaa का स्टॉक शुक्रवार को गिरकर 127 रुपये पर आ गया. इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई पर ये स्टॉक 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 127.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ.

Advertisement

छह महीने में कितना टूटा?

पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 16.17 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले छह महीने में नायका का शेयर 47.59 फीसदी टूटा है और साल दर साल आधार पर 56.11 फीसदी की गिरावट आई है. नायका (Nykaa) के नाम से कारोबार करने वाली कंपनी एफएसन ई-कॉमर्स वेंचर्स (Fsn E-Commerce Ventures) के शेयरों में पिछले हफ्ते एक बड़ी ब्लॉक डील हुई थी. इसके बाद शेयर में गिरावट तेज हो गई है.

इस डील के बाद खराब हुए हालात

कंपनी के प्री-IPO निवेशकों ने बीते 9 नवंबर को लॉक-इन अवधि खत्म होने के बाद से अपनी हिस्सेदारी बेची. लाइटहाउस इंडिया ने नायका के 1.84 करोड़ शेयरों को बेचा था, जिसकी वैल्यू 336 करोड़ रुपये थी. वहीं, क्रैविस इनवेस्टमेंट पार्टनर्स ने 630 करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ 3.60 करोड़ और टीपीजी ने 998 करोड़ रुपये की वैल्यू में कंपनी के 5.43 करोड़ शेयरों को बेचा था. जिससे के बाद से गिरावट का दौर जारी है. 

Advertisement

काम नहीं आया ये दांव

अक्टूबर में कंपनी ने प्री-आईपीओ निवेशकों के लिए लॉक-इन अवधि खत्म होने से ठीक पहले बोनस इश्यू जारी करने का ऐलान किया था. कंपनी ने शेयर को 5 भागों में दिया था. लेकिन कंपनी का ये दांव भी काम नहीं आया. Nykaa के शेयर अपने ऑल टाइम हाई 348 रुपये से गिरकर 127 रुपये पर पहुंच गया है. नायका का आईपीओ जोर-शोर के साथ लॉन्च हुआ था, लेकिन लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों ने निवेशकों को उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया. नायका का 52 वीक लो लेवल 123.35 रुपये है. 

जोरदार हुई थी लिस्टिंग

Nykaa ब्यूटी और वेलनेस प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन मार्केट प्लेस है. इसकी पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd का IPO निवेश के लिए 28 अक्टूबर 2021 को खुला था. कंपनी ने 1,085-1,125 रुपये के प्राइस बैंड के साथ IPO के जरिए 5,352 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया था.  कंपनी का शेयर एनएसई पर 79 फीसदी  प्रीमियम के साथ 2018 रुपये पर लिस्ट हुआ था. BSE पर भी इसकी लिस्टिंग जोरदार रही थी. यह करीब 78 फीसदी प्रीमियम के साथ 2001 रुपये पर लिस्ट हुआ था. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement