Advertisement

कोरोना: बड़े उद्योगपति भी Omicron से डरे, कहा- अब 'नॉर्मल' कभी नहीं होगी दुनिया?

Omicron COVID new variant: कोरोना के नए वैरिएंट से डरे कारोबार जगत के दिग्गज तो अब यहां तक कहने लगे हैं कि अब हम 'नॉर्मल' यानी सामान्य दुनिया में शायद ही कभी रह पाएं. 

कोरोना के नए वैरिएंट से खौफ (फाइल फोटो: Reuters) कोरोना के नए वैरिएंट से खौफ (फाइल फोटो: Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक
  • कारोबार जगत भी इससे सहमा

कोरोना के नए वैरिएंट Omicron से भारतीय कारोबार-उद्योग जगत में भी डर समाया दिख रहा है. कारोबार जगत के दिग्गज तो अब यहां तक कहने लगे हैं कि अब हम 'नॉर्मल' यानी सामान्य दुनिया में शायद ही कभी रह पाएं. 

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने देश के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत गौटेंग में COVID-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) की पहचान की है और इसके संभावित खतरों से विश्व स्वास्थ्य संगठन को आगाह करा दिया है. नीदरलैंड, इजरायल, डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. WHO ने इसे 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' की कैटेगरी में डाला है. कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद भारत सरकार भी सतर्क हो गई है.

Advertisement

कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक ने ट्वीट कर कहा, 'ओमिक्रॉन वैरिएंट आज डरा रहा है. कल कुछ और डराएगा. दुनियाभर के लोग, बाजार और नीति नियंता आंकड़ों के बगैर संकट के प्रबंधन के लिए बगैर सोचे-विचारे प्रतिक्रिया देंगे. एक 'कभी  सामान्य न होने वाली' दुनिया में आपका स्वागत है, जिसमें हम रह रहे हैं.' 

tweet

बायोकॉन की एक्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि Omicron वैरिएंट को डेल्टा के मुकाबले कम घातक माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्या 'जोखि‍म' वाले देशों से नेगेटिव RT-PCR टेस्ट और वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले विजिटर्स को 7 दिन के होम क्वारंटीन पर भेजना ज्यादा सख्त कार्रवाई नहीं है? 

tweet

RPG ग्रुप के चेयरपर्सन हर्ष गोयनका और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी कोरोना वायरस के Omicron वैरिएंट पर अपनी राय रखी. महिंद्रा ने ऐसी जिज्ञासा भी जाहिर की है कि इसका आख‍िर बाजारों पर कैसा असर होगा. हर्ष गोयनका ने ट्वीट कर कहा, 'जब तक दक्ष‍िण अफ्रीका या यूरोप में वायरस के प्रसार पर रोक नहीं लगती, नए-नए वैरिएंट आते रहेंगे और सब पर जोख‍िम बना रहेगा.' 

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने सवाल उठाया कि क्या बाजार इससे पार पाते हुए फिर से उभरेंगे? 

tweet

दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला के अनुसार, देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं. पिछले कुछ सप्ताह में हर दिन इसके केवल 200 से अधिक नए मामले आते थे लेकिन शनिवार को यहां एक दिन में 3,200 से अधिक मामले सामने आए जिनमें से अधिकांश मामले गौटेंग प्रांत से थे. मामलों में अचानक से हुई इस वृद्धि को समझने के लिए, वैज्ञानिकों ने वायरस के सैंपल की स्टडी की. क्वाज़ुलु-नेटाल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म के निदेशक टुलियो डी ओलिवेरा के अनुसार, गौटेंग में 90% नए मामले ओमिक्रॉन वैरिएंट के थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement