Advertisement

6 महीने में 181% रिटर्न... अब 52वीक के हाई पर पहुंचे पेटीएम के शेयर, इस खबर का असर

पेटीएम के शेयरों में यह तेजी एक खबर के कारण आई. दरअसल, ऐसी खबर है कि घरेलू फिनटेक कंपनी जापान की पेपे में अपनी हिस्सेदारी 250 मिलियन डॉलर में सॉफ्टबैंक को बेच सकती है.

Paytm Share Paytm Share
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगाये जाने के बाद वन97 कम्‍युनिकेशन (Paytm Share) के शेयर बहुत तेजी से गिरे थे. आलम ये था कि इसके शेयर 300 रुपये के भाव के करीब पहुंच गये थे. लेकिन आज के समय में इसके शेयर 1000 रुपये के स्‍तर के करीब पहुंच चुके हैं. पेटीएम के शेयरों ने लॉस रिकवर करते हुए 52सप्‍ताह का हाई लेवल टच किया है. पेटीएम के शेयर शुक्रवार को 2.04 फीसदी की तेजी पर बंद हुए. 

Advertisement

पेटीएम के शेयरों में यह तेजी एक खबर के कारण आई. दरअसल, ऐसी खबर है कि घरेलू फिनटेक कंपनी जापान की पेपे में अपनी हिस्सेदारी 250 मिलियन डॉलर में सॉफ्टबैंक को बेच सकती है. जिसके बाद शेयरों में उछाल देखने को मिला और इंट्राडे के दौरान फिनटेक कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से ज्‍यादा उछलकर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल 991.25 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. कंपनी ने ये जानकारी एक्‍सचेंजों को दी है. 

6 महीने में 182 फीसदी की तेजी 
वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Paytm की पैरेंट) के शेयरों में साल-दर-साल (YTD) आधार पर 50.44 प्रतिशत की तेजी आई है, जबकि इसी अवधि के दौरान बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में 13.04 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पेटीएम के शेयर ने पिछले 6 महीने में ही शानदार मुनाफा दर्ज किया है. पिछले 6 महीने में इसके शेयरों ने 182 फीसदी की तेजी दिखाई है. हालांकि अभी भी इसके शेयर अपने आईपीओ प्राइस से बहुत नीचे हैं. 

Advertisement

डिजिटल भुगतान कंपनी ने BSE को दी गई सूचना में कहा कि एक्सचेंज ने वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड से 6 दिसंबर, 2024 को उस खबर के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा है, जिसमें कहा गया है कि 'पेटीएम जापान की पेपे में अपनी हिस्सेदारी 25 करोड़ डॉलर में सॉफ्टबैंक को बेचेगी.' जवाब का इंतजार है." आज बीएसई पर पेटीएम के शेयरों में बहुत ज्‍यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिला, क्योंकि इस स्टोरी के लिखे जाने तक करीब 7.24 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. यह आंकड़ा दो हफ़्ते के औसत वॉल्यूम 6.65 लाख शेयरों से ज़्यादा था. 

ओवरबॉट हो चुका है ये शेयर 
पेटीएम का मार्केट कैपिटलाइजेशन (एम-कैप) 62,248.37 करोड़ रुपये रहा. 1,46,200 शेयरों के बिक्री ऑर्डर के मुकाबले 11,12,500 खरीद ऑर्डर थे. टेक्निकल रूप से यह शेयर 5-दिन, 10-, 20-, 30-, 50-, 100-, 150-दिन और 200-दिन के सरल मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा था. स्‍टॉक का 14 दिन का RSI  72.94 पर आया है, जो संकेत देता है कि यह शेयर ओवरबॉट पर है. 

यहां तक जा सकता है ये शेयर 
चॉइस ब्रोकिंग के तकनीकी अनुसंधान और एल्गो के उपाध्यक्ष कुणाल वी परार ने बिजनेस टुडे को बताया कि पेटीएम के लिए तत्काल प्रतिरोध 1,000 रुपये पर देखा जा सकता है. उक्त प्रतिरोध क्षेत्र के ऊपर एक निर्णायक उल्लंघन 1,400-1,500 रुपये के स्तर तक आगे की बढ़त को गति दे सकता है."

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement