Advertisement

कोरोना काल में ऑनलाइन बिजनेस में बढ़ी सेंधमारी की आशंका, 46 फीसदी तक धोखाधड़ी में इजाफा

ई-कॉमर्स के आगमन के साथ कारोबारियों के लिए डिजिटल धोखाधड़ी एक बहुत बड़ी चुनौती रही है. धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे के बावजूद 40% भारतीय कारोबारियों की तरफ से यही संकेत मिलता है कि वे धोखाधड़ी का पता लगाने की बजाए राजस्व पैदा करने पर अधिक जोर दे रहे हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:06 AM IST
  • धोखाधड़ी रोकने को एक्सपीरियन ने ‘क्रॉसकोर’ लॉन्च किया
  • डिजिटलीकरण के दौर में ऑनलाइन खरीदारी में भी जोखिम बढ़ा

महामारी के दौरान भारत में ऑनलाइन कारोबार में धोखाधड़ी 46% बढ़ी है. इससे सावधान रहने के लिए कई इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑनलाइन गैजेट कंपनियों ने कई प्रोडक्ट भी लॉन्च किए. इसी सिलसिले में एक्सपीरियन ने ‘क्रॉसकोर’ का एक विकसित और उन्नत संस्करण पेश किया है. ये एक ही क्लाउड प्लेटफॉर्म पर जोखिम-आधारित सत्यापन करता है साथ ही साथ सामने वाले की यानी कंपनी और ग्राहक दोनों की पहचान प्रमाणित करता है. इतना ही नहीं किसी भी पक्ष की ओर से हो रही धोखाधड़ी का पता भी लगाता है.

Advertisement

भारत में तेजी से हो रहे डिजिटलीकरण, धोखाधड़ी और ऑनलाइन वित्तीय हमलों के चलते कारोबार ही नहीं ऑनलाइन खरीदारी में जोखिम और खतरा बहुत बढ़ गया है. एक्सपीरियन की ग्लोबल इनसाइट्स रिपोर्ट (जनवरी/फरवरी 2021) दर्शाती है कि भारत में कारोबारी धोखाधड़ी 46% तक बढ़ चुकी है.

ई-कॉमर्स के आगमन के साथ कारोबारियों के लिए डिजिटल धोखाधड़ी एक बहुत बड़ी चुनौती रही है. धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे के बावजूद 40% भारतीय कारोबारियों की तरफ से यही संकेत मिलता है कि वे धोखाधड़ी का पता लगाने की बजाए राजस्व पैदा करने पर अधिक जोर दे रहे हैं. इसका खामियाजा उन्हें घाटे में वृद्धि तथा ग्राहकों का भरोसा खोने के रूप में उठाना पड़ सकता है.

ऑनलाइन गोपनीयता पर सवाल!

यह देखते हुए कि भारत में 56% उपभोक्ता अपनी एक गंभीर चिंता के तौर पर ऑनलाइन गोपनीयता का हवाला देते हैं. कारोबारियों के लिए यह अपरिहार्य हो जाता है कि वे संभावित डिजिटल खतरों के विरुद्ध स्वयं को और अपने ग्राहकों को बचाने के लिए मजबूत कदम उठाएं.  

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- कोरोना का कहर हुआ कम! ब्लैक फंगस ने बढ़ाई चिंता, महाराष्ट्र में 90 मौतें, दिल्ली-एमपी अलर्ट

हालांकि भारत के 90% कारोबारियों का दावा है कि उन्होंने अपने विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर मौजूद ग्राहकों की पहचान करने वाली रणनीतियां लागू कर रखी हैं (यह ग्लोबल रिपोर्ट में सर्वेक्षण के लिए शामिल किए गए क्षेत्रों का सर्वाधिक प्रतिशत है), लेकिन भारत के सर्वेक्षण में शामिल मात्र 18% संगठन ही आश्वस्त हैं कि वे नए किस्म की धोखाधड़ियों को निश्चित तौर पर रोक सकते हैं.

धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे का मुकाबला करने के लिए विश्व की अग्रणी ग्लोबल सूचना सेवा कंपनी एक्सपीरियन ने अपने एक प्रमुख उत्पाद ‘क्रॉसकोर’ को अपग्रेड और समुन्नत किया है. एक्सपीरियन का ‘क्रॉसकोर’ऐसा पहला प्लेटफॉर्म है, जो कारोबारियों को निर्बाध रूप से कनेक्ट करने, एक्सेस प्राप्त करने तथा अनेक समाधानों से जुड़े निर्णयों को संयोजित एवं लागू करने में सक्षम बनाता है.

इसका नया संस्करण क्लाउड आर्किटेक्चर, उन्नत जोखिम आकलन, तेज प्रतिसाद, सेल्फ-सर्विस वर्कफ्लो तथा रिपोर्ट देने वाले विभिन्न डैशबोर्ड की सुविधाओं से युक्त है. ये सुविधाएं ग्राहकों के अनुभव से छेड़छाड़ किए बगैर हर एप्लीकेशन और लेन-देन के लिए जरूरी निगरानी व नियंत्रण करने, प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों का वास्तविक समय में विश्लेषण करने तथा धोखाधड़ी का शीघ्रता से पता लगाने में कारोबारों को सक्षम बनाती हैं.

Advertisement

‘क्रॉसकोर’ से मिलने वाले लाभ

1. तेज व्यावसायिक निर्णय लेने हेतु पहचान एवं दस्तावेज सत्यापित करने, वीडियो केवाईसी संपन्न करने, धोखाधड़ी का पता लगाने तथा अन्य कदम उठाने के लिए वन-प्वाइंट समाधान.

2. उन्नत मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिवाइस इंटेलिजेंस, व्यावहारिक बायोमेट्रिक्स और इक्सपीरियन के फ्रॉड कंसोरशियम ‘हंटर’ के माध्यम से ग्राहकों की पहचान करना.

3. वास्तविक समय में धोखाधड़ी की रोकथाम के निर्णय लेना और बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करना.

4. मैन्युअल समीक्षा लागत तथा धोखाधड़ी से होनेवाले नुकसान में कमी.

महामारी के दौर में धोखाधड़ी की संभावना बढ़ीः MD

एक्सपीरियन इंडिया के प्रबंध निदेशक (MD) नीरज धवन ने कहा कि महामारी के परिणामस्वरूप प्राथमिक परिचालन चैनल के रूप में डिजिटल माध्यमों को अपनाने में एक व्यवहारिक बदलाव आया है. इस बदलाव ने साइबर खतरों और नए प्रकार की धोखाधड़ी होने को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. एक्सपेरियन का उन्नत ‘क्रॉसकोर’ कारोबारों के लिए उपभोक्ताओं को केंद्र में रखने का अवसर प्रस्तुत करता है.

उन्होंने कहा कि ‘क्रॉसकोर’ धोखाधड़ी की विभिन्न प्रणालियों को एक खुले मंच से जोड़ता है, जो दृश्यता और तेजी दोनों प्रदान करता है. ‘क्रॉसकोर’ के नवीनतम संस्करण के दम पर एक्सपेरियन धोखाधड़ी के अनगिनत जोखिम संकेतों को एक सिंगल, समग्र मूल्यांकन में समेकित करके कारोबारों को सशक्त बनाता है, जिससे वे परिचालन प्रक्रियाओं में सुधार करने, धोखेबाजों से आगे रहने और अपने ग्राहकों की सुरक्षा करने में समर्थ हो जाते है.

Advertisement

एक्सपीरियन एशिया पैसिफिक के प्रबंध निदेशक (डिसीजन एनैलिटिक्स) स्टीव ग्रिफिथ्स ने कहा कि भारत अब इस दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते प्रौद्योगिकी बाजारों में से गिना जाता है. कारोबारों को एक ऐसे डिजिटल बुनियादी ढांचे का निर्माण करने की आवश्यकता है जो इन बदलती गतिशीलताओं के लिए चुस्त और अनुकूल हो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement