Advertisement

पाकिस्तान के जनरल बने बाजवा तो परिवार पर पैसों की बारिश, बहू शादी से पहले ही बन गई अरबपति!

आर्थिक बदहाली से गुजर रहे पाकिस्तान में नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सियासत तेज हो गई है. छह साल से सेनाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे जनरल Qamar Ahmed Bajwa 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. लेकिन उनके रिटायमेंट के साथ ही उनकी अरबपति बहू महनूर साबिर भी सुर्खियों में आ गई हैं.

शादी के कुछ दिन पहले महनूर साबिर के पास शून्य संपत्ति थी शादी के कुछ दिन पहले महनूर साबिर के पास शून्य संपत्ति थी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

एक ओर पाकिस्तान (Pakistan) के आर्थिक बदहाली की कगार पर पहुंचने की खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं, तो वहीं दूसरी ओर देश के हुक्मरानों पर पैसों की बरसात हो रही है! ये हम नहीं कह रहे, बल्कि एक खोजी वेबसाइट 'द फैक्ट फोकस' के आंकड़े बयां कर रहे हैं. इसमें आने वाली 29 नवंबर को रिटायर होने जा रहे पाक सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Ahmed Bajwa) के परिवार की संपत्ति का जो खुलासा किया गया है, उसने सभी को चौंका दिया है. सबसे ज्यादा चर्चा बाजवा की बहू की हो रही है, जो महज नौ दिनों में ही अरबपति बन गईं. 

Advertisement

एक झटके में अरबपति बनी महनूर
आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है. तो बता दें पाकिस्तानी वेबसाइट 'फैक्ट फोकस' में आंकड़ों के साथ इस बात का दावा किया गया है कि जनरल Qamar Ahmed Bajwa की बहू मनहूर साबिर (Mahnoor Sabir) की दौलत एक झटके में जीरो से एक अरब रुपये तक पहुंच गई. मनहूर इतनी संपत्ति की मालकिन शादी के ठीक हफ्तेभर पहले बनीं, जो चौंकाने वाला है. रिपोर्ट की मानें तो महनूर साबिर की संपत्ति अक्टूबर 2018 में शून्य थी, लेकिन दो नवंबर 2018 तक यह बढ़कर 127.1 करोड़ रुपये हो गई. 

अक्टूबर 2018 में जीरो संपत्ति
The Fact Focus की रिपोर्ट में पाकिस्तान के लाहौर (Lahore) की रहने वाली महनूर साबिर के कुछ ही दिनों में अरबपति बनने के बारे में पूरा खुलासा किया गया है. इसमें कहा गया है कि सेना प्रमुख बाजवा की बहू (Bajwa Daughter In Law) बनने से ठीक नौ दिन पहले ही महनूर अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गई थीं. अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में उनके पास बिल्कुल भी दौलत नहीं थी, यानी महनूर शून्य संपत्ति की मालकिन थी. लेकिन 2 नवंबर 2018 को जब उनकी शादी बाजवा के बेटे से हुई थी, तो वे एकदम से एक अरब रुपये से ज्यादा नेटवर्थ वाली महिला बन गईं. 

Advertisement

बाजवा की बहू के पास ये सब
रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि जनरल बाजवा के बेटे से निकाह से ठीक नौ दिन पहले ही 23 अक्टूबर 2018 को उसके नाम पर गुजरांवाला में आठ DHA प्लॉट बैक-डेट में आवंटित किए गए थे. यही नहीं इसी दिन महनूर 2015 की बैक-डेट में वह एक कॉन्स्टिट्यूशन वन ग्रैंड हयात अपार्टमेंट मालकिन भी बनीं.

इस वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट की मानें तो महनूर साबिर के पास 34 करोड़ रुपये की कृषि भूमि, डीएचए लाहौर के फेज 7 सेक्टर सी में 49 करोड़ के सात कमर्शियल प्लॉट, करीब 7 करोड़ का ग्रैंड हयात इस्लामाबाद अपार्टमेंट, डीएचए गुजरांवाला में 7.2 करोड़ के आठ प्लॉट और एक कंपनी में 15 लाख रुपए के 15,000 शेयर हैं. 

छह साल से बाजवा के हाथ सेना की कमान
गौरतलब है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा आगामी 29 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं. उनकी नियुक्ति साल 2016 में हुई थी और वे छह साल से पाकिस्तानी सेना की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन, रिटायर होने से पहले बाजवा अपनी उपलब्धियों के साथ ही बेशुमार संपत्ति को लेकर विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं.

पाकिस्तानी खोजी वेबसाइट के मुताबिक, जनरल बाजवा और उनके परिवार के 2013 से लेकर 2021 तक के संपत्ति दस्तावेज (Wealth Statement) सार्वजनिक किए गए हैं. इनमें पाकिस्तान और विदेशों में बाजवा और उनके परिवार की कुल संपत्ति 12.7 अरब रुपये बताई गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement