Advertisement

पाकिस्तान: झटके में 3000 से अधिक सिम कार्ड ब्लॉक, बात करते-करते कटा फोन... निकला ये एंगल!

पाकिस्तान (Pakistan) में आईटीआर न भरने वालों पर शिकंजा सकने के लिए नया तरीका अपनाया जा रहा है, जो सुर्खियों में है. यहां पर ऐसे नॉन-फाइलर्स के मोबाइल फोन के सिम कार्ड्स को ब्लॉक किया जा रहा है.

पाकिस्तान में आईटीआर न भरने वालों पर कसा जा रहा शिकंजा पाकिस्तान में आईटीआर न भरने वालों पर कसा जा रहा शिकंजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR भरना बेहद जरूरी है. देश में आयकर विभाग द्वारा लगातार इस संबंध में टैक्सपेयर्स को जागरूक किया जाता है. इसका असर भी पड़ा है और लगातार टैक्स रिटर्न दाखिल करने वलों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. लेकिन, पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में इसे लेकर लापरवाही का आलम चरम पर है, हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) को आईटीआर न भरने वालों पर शिकंजा कसने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ मिलकर ऐसा कदम उठाना पड़ा, जो चर्चा में आ गया है. आइए जानते हैं... 

Advertisement

5000 लोगों को किया गया था अलर्ट
पाकिस्तान में इनकम टैक्स फाइल नहीं करने वालों के सिम कार्ड तक ब्लॉक (SIM Card Block) कर दिए गए हैं. पाकिस्तान में टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने 3500 से ज्यादा नॉन-फाइलर्स के मोबाइल फोन सिम ब्लॉक कर दिए हैं. इसका टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) से वादा किया था. ANI की एक रिपोर्ट में द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के हवाले से बताया गया है कि इसका उद्देश्य 5,06,671 लोगों को 2023 के लिए अपना रिटर्न फाइल करने के लिए प्रेरित करना था.

रिपोर्ट की मानें तो FBR ने बीते दिनों इस तरह के करीब 5000 लोगों को मैसेज भेजकर अलर्ट किया था, जिन्होंने ITR Return दाखिल नहीं किया था. 

3500 सिम कार्ड अचानक कर दिए ब्लॉक

एफबीआर की ओर से इन टैक्सपेयर्स को चेतावनी देते हुए कहा गया था कि अगर रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे, तो फिर उनके मोबाइल फोन के सिम ब्लॉक कर दिए जाएंगे. इसके बाद FBR ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स से इसका रिकॉर्ड मांगा. अब इसके जबाव में पाकिस्तान टेलीकॉम ऑपरेटरों ने बीते शनिवार को डाटा जारी करते हुए बताया कि जिन 5000 लोगों को अलर्ट भेजा गया था, उनमें से 3,500 से अधिक नॉन-आईटीआर फाइलर्स (इनकम टैक्‍स रिटर्न न भरने वाले व्‍यक्ति) के मोबाइल फोन सिम ब्लॉक कर दिए गए हैं. 

Advertisement

अभी और सख्ती की तैयारी

रिपोर्ट की मानें तो Income Tax Return न भरने वाले लोगों के सिम कार्ड ब्लॉक करने जैसा कदम देश में कर संग्रह (Tax Collection) और प्रवर्तन तंत्र को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक है. एफबीआर ने अब और सख्त कदम उठाने की तैयारी की हुई है, इसके तहत गैर-फाइलर्स पर 2.5 फीसदी के बजाय 90 फीसदी का विदहोल्डिंग टैक्स लगाने का फैसला किया गया है.

इसमें प्रीपेड और पोस्टपेड नॉन-फाइलर्स के मोबाइल फोन बैलेंस से ऑटोमैटिकली इतना विदहोल्डिंग टैक्स काट लिया जाएगा. साफ शब्दों में कहें तो अगर कोई ITR File न करने वाला व्यक्ति अपने फोन में 100 पाकिस्तानी रुपये का बैलेंस डालेगा, तो इसमें से 90 रुपये अपने आप कट जाएंगे और FBR को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement