Advertisement

संसद में महंगाई पर जोरदार बहस, निर्मला बोलीं- भारत की तुलना PAK और बांग्लादेश से नहीं हो सकती

Nirmala Sitharaman on Inflation: निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूरी दुनिया के मुकाबले भारत में महंगाई बेहतर स्थिति में है. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि महंगाई दर को 7 फीसदी से नीचे रखा जाए, और सरकार इसमें कामयाबी रही है.

महंगाई पर संसद में बहस महंगाई पर संसद में बहस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि सरकार बेहद गंभीर है, और कीमतों पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूरी दुनिया के मुकाबले भारत में महंगाई (Inflation) बेहतर स्थिति में है. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि महंगाई दर को 7 फीसदी से नीचे रखा जाए, और सरकार इसमें कामयाबी रही है.

Advertisement

विपक्ष पर पलटवार

उन्होंने कहा कि विपक्ष का सरकार पर आरोप लगाने से पहले कहा कि यूपीए सरकार के आंकड़े को एक बार देखना चाहिए. यूपीए के दौरान 9 से 10 फीसदी तक महंगाई दर पहुंच गई थी, इसलिए कांग्रेस को महंगाई के खिलाफ बोलने का अधिकार नहीं है.

वित्त मंत्री ने कहा कि महंगाई को कम करने के दलहन और तिलहन पर इम्पोर्ट ड्यूटी कटौती की कई है. मसूर दाल पर इम्पोर्ट ड्यूटी 30 फीसदी से घटाकर जीरो कर दिया गया है. स्टील के रॉ मेटेरियल कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई है. जिसके बाद घरेलू बाजार में स्टील की कीमतों में गिरावट आई है. 

खाने-पीने की चीजें महंगी

लोकसभा में वित्त मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में महंगाई है. लेकिन भारत में केवल खाने-पीने की चीजें महंगी होने से महंगाई बढ़ी है. साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का असर भी महंगाई दर पर पड़ा है. सरकार लगातार महंगाई को 7 फीसदी से नीचे लाने की कोशिश कर रही है. 

Advertisement

भारत की तुलना पाकिस्तान से बेकार 

भारत की पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से तुलना नहीं कर सकते हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश लगातार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से लगातार बिलियन डॉलर की मांग कर रहा है. बांग्लादेश IMF से 4.5 बिलियन डॉलर मांग रहा है, जबकि पाकिस्तान 7 बिलियन डॉलर मांग रहा है. जबकि भारत के पास विदेशी मुद्रा भंडार समुचित है. 

एक सवाल के जवाब में निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि महंगाई से मुकाबले के लिए RBI अच्छा काम कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है. 

भारत पर मंदी का असर नहीं  

निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि भारत पर मंदी का कोई असर नहीं पड़ा है. ये कहना कि भारत मंदी की चपेट में आ गया है, ये बिल्कुल गलत है. तमाम ग्लोबली चिंताओं के बीच वैश्विक एजेंसियां कह रही हैं कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है. 

वित्त मंत्री ने कहा कि यूपी की एक बच्ची ने पेंसिल की बढ़ती कीमतों को लेकर पीएम मोदी को खत लिखा है. हम देश को आश्वस्त करते हैं कि पेंसिल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement