Advertisement

एक और संकट... Paytm Payments Bank के खिलाफ FEMA के तहत जांच शुरू, जानिए डिटेल

पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड के खिलाफ FEMA के तहत मामला शुरू किया गया है. इसके तहत फॉरेन मनी मैनेजमेंट की जांच की जाएगी. बुधवार को इसके शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट भी हुई है.

पेटीएम पेमेंट बैंक पेटीएम पेमेंट बैंक
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

पेटीएम पेमेंट बैंक की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ आरोपों पर पेटीएम के खिलाफ फॉरेन मनी मैनेजमेंट एक्‍ट (FEMA) के तहत मामला शुरू किया गया है. इससे पहले यह खबर आई थी कि ईडी वन 97 कम्युनिकेशंस में विदेशी मुद्रा नियमों के उल्‍लंघन की जांच कर रहा है. वहीं आज कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट भी हुई है. 

Advertisement

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिनटेक फर्म पर फॉरेन मनी मैनेजमेंट एक्‍ट (FEMA) के स्‍पेशल प्रोविजन के तहत जांच चल रही है. वहीं दूसरी ओर Paytm ने शुरुआत में ईडी के आरोपों से इनकार किया था. पेटीएम ने कहा था कि Paytm Payments Bank पर किसी तरह की कोई जांच नहीं की जा रही है. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) ने कहा कि वह कंपनी या उसके सहयोगी PBBL द्वारा विदेशी मुद्रा नियमों की जांच या उल्लंघन की रिपोर्टों से इनकार करती है. 

वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज में कहा था कि हालिया गलत सूचनाओं और अटकलों को स्‍पष्‍ट करना चाहते हैं. कंपनी के बारे में कई भ्रामक मीडिया रिपोर्ट्स से अफवाह फैली है. कंपनी ने कहा कि ग्राहकों, शेयरधारकों और हित धारकों को इन अफवाहों से बचाने के लिए यह जानकारी दी गई है. कंपनी ने कहा कि हम समय-समय पर ऐसे स्‍पष्‍टीकरण जारी करते रहेंगे. 

Advertisement

पेटीएम के शेयर आज फिर 10 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं. बुधवार को पेटीएम के शेयर 342 रुपये पर थे, जबकि एक महीने में इसके शेयर 52 फीसदी गिर चुके हैं. वहीं पिछले पांच दिनों में 27 फीसदी तक की गिरावट आई है. पेटीएम के 52वीक का हाई लेवल 998.30 रुपये, जबकि लो लेवल 342.15 है. पेटीएम की पेरेंट कंपनी का मार्केट कैप 2.17 लाख करोड़ है. 

गौरतलब है कि 31 जनवरी को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बड़ा एक्‍शन लेते हुए प्रतिबंध लगा दिया था. आरबीआई ने पेटीएम वॉलेट, ग्राहक खाता, फास्‍टैग और टॉपअप पर 29 फरवरी के बाद रोक लगाने का आदेश दिया था. इसके बाद से पेटीएम के शेयरों में गिरावट जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement