Advertisement

Paytm Stock में आज भी बड़ी गिरावट, 650 रुपये से नीचे फिसला!

Paytm Share Price: डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम की पैरेंट कंपनी one97 communications के शेयरों में मंगलवार को भी भारी गिरावट देखने को मिली. सोमवार को भी कंपनी के शेयर लुढ़क गए थे.

कंपनी के शेयर के दाम में जारी है गिरावट का सिलसिला कंपनी के शेयर के दाम में जारी है गिरावट का सिलसिला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • आरबीआई के एक्शन से टूटे कंपनी के शेयर
  • पिछले साल लिस्ट हुए थे कंपनी के शेयर

Paytm के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. आईपीओ के साथ शेयर बाजारों में लिस्टिंग के बाद से ही कंपनी का स्टॉक लगातार टूट रहा है. मंगलवार को भी कंपनी के शेयर में शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिली. पहले एक घंटे के कारोबार के दौरान ही कंपनी का स्टॉक (Paytm Stock Price) 8.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया. इसके साथ ही कंपनी के शेयर ने नए हिस्टोरिकल लो को छू लिया.

Advertisement

620 रुपये से नीचे आया शेयर

भारतीय रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद कंपनी के शेयर में लगातार दूसरे सत्र में भारी गिरावट देखने को मिली. NSE पर कंपनी का स्टॉक शुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान 8.71 फीसदी लुढ़ककर 616 रुपये पर आ गया था. यह पेटीएम के शेयर का अब तक का सबसे निचला स्तर (Paytm Share Historical Low) है.

NSE पर सुबह 10:11 बजे पेटीएम के शेयर पर 45.10 रुपये यानी 6.68 फीसदी की गिरावट के साथ 629.70 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पहले सोमवार को कंपनी के शेयर का भाव पहली बार 700 रुपये के स्तर के नीचे आ गया था.

Paytm में निवेश करने वालों को हो चुका है इतना नुकसान

डिजिटल पेमेंट ऐप Paytm की पैरेंट कंपनी One97 communications के शेयर 18 नवंबर, 2021 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे. कंपनी ने आईपीओ के लिए 2,150 रुपये का इश्यू प्राइस तय किया था. अब कंपनी का शेयर 616 रुपये तक गिर चुका है. इस तरह देखा जाए तो इस IPO को सब्सक्राइब करने वालों को प्रति शेयर 1,534 रुपये का भारी नुकसान हो चुका है.

Advertisement

आरबीआई के एक्शन से और गिरे शेयर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm Payments Bank के खिलाफ पिछले सप्ताह सख्त एक्शन लिया था. केंद्रीय बैंक को इस पेमेंट बैंक को नए ग्राहक बनाने से मना कर दिया था. इसके बाद से कंपनी के शेयर धाराशायी हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement