Advertisement

Paytm के शेयरों में जोरदार तेजी, इस वजह से आज रॉकेट बना स्टॉक

Paytm Share Today: पेटीएम के शेयरों में आज जोरदार तेजी दर्ज की गई. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि आने वाले महीनों में ये 600 रुपये के पार जा सकता है. पेटीएम के शेयर पिछले साल नवंबर में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे.

पेटीएम के स्टॉक में तेजी. पेटीएम के स्टॉक में तेजी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications) के शेयरों में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. पेटीएम के शेयरों ने आज के कारोबार के दौरान करीब सात फीसदी की जोरदार छलांग लगाई है. आज की तेजी के साथ लगातार चार दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा और पेटीएम के शेयर 547.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. बीते दिन पेटीएम के शेयर 508.40 रुपये पर क्लोज हुए थे. आज इस स्टॉक ने 547.40 रुपये का इंट्रा डे हाई बनाया. 

Advertisement

60 फीसदी टूटा है स्टॉक

पेटीएम का स्टॉक अपने पिछले क्लोजिंग के मुकाबले 7 प्रतिशत चढ़कर 547.40 रुपये के दिन के उच्च स्तर पर पहुंचा. बीएसई (BSE) पर आज कुल 5.99 लाख शेयरों ने हैंड बदले, जिनका कुल कारोबार 31.88 करोड़ रुपये था. कंपनी का एम-कैप (Mcap) 34,333.84 करोड़ रुपये रहा. पिछले पांच सत्रों में स्टॉक में 2.57 फीसदी की गिरावट आई थी. साल दर साल (YTD) आधार पर ये स्टॉक करीब 60 फीसदी टूटा है.

स्टॉक ने क्यों लगाई छलांग?

बिजनेस टुडे में छपी खबर के अनुसार, आईडीबीआई कैपिटल के कैपिटल हेड एके प्रभाकर ने कहा, 'बायबैक प्रपोजल के ऐलान की वजह से पेटीएम के शेयरों में तेजी आई है.' फिनटेक कंपनी पेटीएम इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 13 दिसंबर को बोर्ड की बैठक आयोजित करने वाली है. शेयर बायबैक प्रक्रिया के तहत एक कंपनी अपने शेयरों को निवेशकों या शेयरधारकों से वापस खरीदती है. आमतौर इसकी कीमत मार्केट प्राइस से अधिक होती है.

Advertisement

क्या अभी खरीदना चाहिए? 

Tips2trades की पवित्रा शेट्टी ने कहा- अपने 52 वीक के निचले स्तर से एक अच्छी रिकवरी के बाद पेटीएम के शेयर की कीमत फिर से 548-565 रुपये के मजबूत जोन में नजर आ सकती है. जिन निवेशकों ने निचले स्तर के करीब शेयर खरीदे थे, उन्हें मौजूदा लेवल पर प्रॉफिट बुक करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि खरीदारी तभी शुरू की जा सकती है, जब से स्टॉक रोजाना 565 रुपये से ऊपर क्लोज होने लगे या फिर 490 रुपये तक की गिरावट की प्रतिक्षा करें.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केटिंग स्ट्रेटजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा- 'पेटीएम की हालिया रिकवरी रैली एक उचित रिवर्सल पैटर्न को आकार देने की कोशिश कर रही है. इससे हमें 1 से 2 महीने की समय सीमा के भीतर 575 रुपये से 626 रुपये के लिए स्काउट करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.'

पिछले साल हुई थी लिस्टिंग

Paytm IPO का इश्यू साइज 18,300 करोड़ रुपये था और इसके लिए प्राइस बैंड 2080 रुपये से 2150 रुपये तक तय किया गया था. लेकिन पेटीएम के स्टॉक्स शेयर बाजार में नवंबर 2021 में 9 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 1,950 रुपये पर लिस्ट हुए थे. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें) 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement