Advertisement

Paytm के शेयर में बड़ी गिरावट, 500 के नीचे पहुंचा स्टॉक, निवेशक हुए कंगाल!

Paytm की मूल कंपनी One-97 Communication के शेयरों के बुरे दिन शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से ही शुरू हो गए थे. शेयर बाजार में लिस्ट होने के पहले दिन कारोबार के अंत तक इसमें 27 फीसदी की गिरावट आ चुकी थी. इसके बाद से ही गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है.

नहीं थम रहा पेटीएम के शेयरों में गिरावट का सिलसिला नहीं थम रहा पेटीएम के शेयरों में गिरावट का सिलसिला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

जोरदार कमाई की आस में डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली देश की दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स के बुरे दिन खत्म होते नहीं दिख रहे हैं. देश में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर उतरने वाली पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के शेयरों में लिस्टिंग के दिन से शुरू हुई गिरावट कब थमेगी कहना मुश्किल है. मंगलवार को एक बार फिर पेटीएम के शेयरों ने गोता लगाया और 8 फीसदी तक गिर गए. 

Advertisement

500 के नीचे आया शेयर का भाव 
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजर की सपाट शुरुआत हुई. इस बीच Paytm के शेयरों में शुरू से ही गिरावट दिखने लगी. सुबह 10.30 बजे तक कंपनी के शेयर 7.86 फीसदी या 42.20 रुपये फिसलकर 500 रुपये से लेवल के नीचे आ गए. शुरुआती कारोबार के दौरान पेटीएम के शेयर एक समय 486 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे. दोपहर 12.15 बजे तक पेटीएम के शेयर 9.08 फीसदी तक टूट चुके थे और 488.25 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

बीते हफ्ते भी धराशायी हुआ था शेयर 
इससे पिछले हफ्ते ब्लॉक डील (Block Deal) की खबर आने के बाद भी Paytm की मूल कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन के शेयरों को बेचने की होड़ सी लग गई है. जापानी सॉप्टबैंक ग्रुप द्वारा कंपनी के 2 करोड़ 90 लाख शेयरों की बिक्री करीब 1750 करोड़ रुपये में करने की तैयारी की खबर आते ही शेयर बाजार (Stock Market) में पेटीएम के शेयर भरभराकर 9.32 फीसदी तक टूट गए थे और 545.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे. 

Advertisement

कहां से कहां पहुंचा शेयर का भाव
Paytm IPO का इश्यू साइज 18,300 करोड़ रुपये था और इसके लिए प्राइस बैंड 2080 रुपये से 2150 रुपये तक तय किया गया था. इस आईपीओ को निवेशकों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया था. लेकिन डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद से शेयरों में जो गिरावट आई उससे कंपनी अब तक नहीं उबर सकी है. पेटीएम के स्टॉक्स शेयर बाजार में नवंबर 2021 में 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1,950 रुपये पर लिस्ट हुए थे.

10 साल पहले हुई थी Paytm की शुरुआत
Paytm की शुरुआत करीब 10 साल पहले हुई थी. शुरुआत में कंपनी मोबाइल रिचार्ज प्लेटफॉर्म के रूप में जानी जाती थी, लेकिन 2016 में नोटबंदी के दौरान सीईओ वियज शेखर शर्मा के नेतृत्व में पेटीएम पेंमेट सर्विस आसमान की बुलंदियों पर पहुंच गई. बता दें मंगलवार को शेयर बाजार में खबर लिखे जाने तक बीएसई का सेंसेक्स 154.33 अंक या 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 61,299.17 के स्तर पर, जबकि एनएसई का निफ्टी 41 अंक या 0.23 फीसदी की तेजी लेते हुए 18,200.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement