Advertisement

क्रिप्‍टो स्‍कैम में Paytm का नाम... शेयर 9% लुढ़का, कंपनी ने कहा- फर्जी खबर!

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में 20 राज्यों में 2,200 करोड़ रुपये जुटाए गए और 10 चीनी नागरिकों से जुड़े थे. अभी ईडी ने इस स्‍कैम के तहत 500 करोड़ रुपये फ्रीज किया है.

पेटीएम के शेयर में गिरावट पेटीएम के शेयर में गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में पेटीएम के शेयर (One97 Communication Share) 9 फीसदी तक टूट गए. क्‍योंकि ईडी ने क्रिप्‍टो स्‍कैम से जुड़े कुछ अन्‍य के साथ पेटीएम को भी जांच के दायरे में रखा है. Paytm, RazorPay, PayU और Easebuzz क्रिप्‍टो स्‍कैम से जुड़े ED के जांच के दायरे में हैं. 

बिजनेट टुडे पर छपी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में 20 राज्यों में 2,200 करोड़ रुपये जुटाए गए और 10 चीनी नागरिकों से जुड़े थे. अभी ईडी ने इस स्‍कैम के तहत 500 करोड़ रुपये फ्रीज किया है. बीएसई पर पेटीएम का शेयर 848.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले मौजूदा सत्र में 9% गिरकर 773.90 रुपये पर आ गया. बीएसई पर पेटीएम का मार्केट कैप घटकर 52,749 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि करीब 12.48 बजे तक पेटीएम के शेयर 3.12 प्रतिशत टूटकर 822.60 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

Advertisement

फर्म के कुल 3.89 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 31.70 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. पेटीएम का शेयर एक साल में 10% बढ़ा है, लेकिन 2025 में 16% गिर गया है. स्टॉक का बीटा 0.9 है, जो एक साल में कम अस्थिरता को दर्शाता है.

कंपनी ने दिया स्‍पष्‍टीकरण
पेटीएम ने बीएसई के एक सवाल के जवाब में स्पष्टीकरण दिया कि हम पुष्टि करते हैं कि हमें मीडिया रिपोर्ट्स में उल्लिखित मामले के संबंध में ईडी से ऐसा कोई नया नोटिस, नहीं मिला है. प्रकाशित जानकारी तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है और हमें इस रिपोर्ट के प्रकाशन से पहले कोई जानकारी नहीं मिली थी. 

कंपनी ने आगे कहा कि वर्तमान में मीडिया द्वारा बताए जा रहे मामले तीसरे पक्ष के व्यापारियों के संबंध में पुरानी पूछताछ से संबंधित हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ये व्यापारी स्वतंत्र संस्थाएं हैं और हमारे समूह का हिस्सा नहीं हैं. हम पुष्टि करते हैं कि हमने अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया था और उनके सभी निर्देशों का पालन किया था. इसके अतिरिक्त, हम यह भी स्पष्ट करना चाहेंगे कि मीडिया रिपोर्टों के विपरीत कंपनी या उसकी सहायक कंपनियों पर कोई जांच नहीं हुई है, ईडी की जांच तीसरे पक्ष के व्यापारियों पर है. 

Advertisement

टेक्निकल स्‍तर पर कैसा है ये शेयर? 
पेटीएम की ओर से यह स्‍पष्‍टीकरण तब सामने आया है, जब बीएसई की ओर से क्रिप्‍टो स्‍कैम को लेकर सफाई मांगी गई थी. पेटीएम ने कहा, 'एक्सचेंज ने 24 जनवरी, 2025 को वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड से मनीकंट्रोल पर 24 जनवरी, 2025 को छपी खबर के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा है, जिसमें कहा गया है कि "पेटीएम, रेजरपे, अन्य क्रिप्टो घोटाले की जांच का सामना कर रहे हैं, ईडी ने 500 करोड़ रुपये फ्रीज किए: रिपोर्ट.'

तकनीकी रूप से, पेटीएम का आरएसआई 40.9 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड में है. पेटीएम के शेयर 100 दिन, 150 दिन, 200 दिन से ऊपर लेकिन 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन और 50 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement