Advertisement

Nykaa-Paytm ने निवेशकों को हिला दिया, 100 दिन में ही अर्श से फर्श पर ये स्टॉक्स

नई कंपनियों के लिए शेयर मार्केट का अनुभव बुरा साबित हो रहा है. पिछले साल शेयर बाजार की रैली का फायदा उठाते हुए रिकॉर्ड संख्या में आईपीओ आए, लेकिन इनमें से कइयों ने इन्वेस्टर्स को कंगाल बना दिया.

लगातार डूब रहा पैसा लगातार डूब रहा पैसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • लगातार गिर रहा नई कंपनियों का स्टॉक
  • आधा हो चुका इन कंपनियों में इन्वेस्टर्स का पैसा

नई टेक कंपनियां (New Tech Companies) शेयर मार्केट (Share Market) पर इन्वेस्टर्स को लगातार निराश कर रही हैं. सोमवार को पेटीएम (Paytm) और नायका (Nykaa) के शेयरों ने नया रिकॉर्ड लो लेवल (New Low Level) छू लिया. आईपीओ (IPO) लाने के बाद इस तरह की कंपनियों का स्टॉक लगातार गिरता जा रहा है. इससे इन्वेस्टर्स का नुकसान बढ़ता ही जा रहा है और वे सोच रहे हैं कि अब उन्हें क्या करना चाहिए.

Advertisement

पेटीएम स्टॉक ने बनाया ये नया लो

आज के कारोबार में पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Communications का स्टॉक 2 फीसदी तक गिरकर 815.10 रुपये पर आ गया. यह पेटीएम स्टॉक (Paytm Stock) का 52 सप्ताह का नया निचला स्तर है. अभी यह स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई 1,961.05 रुपये की तुलना में 58 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. आज इस स्टॉक ने कारोबार की शुरुआत ही गिरावट के साथ की. पेटीएम स्टॉक पिछले दिन के 833.50 रुपये के मुकाबले घाटे के साथ 830 रुपये पर खुला. बाद के कारोबार में यह और गिर गया. पेटीएम का एमकैप (Paytm MCap) भी अब 55 हजार करोड़ रुपये के नीचे आ चुका है.

इतना गिरा Nykaa का स्टॉक

इसी तरह Nykaa की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (FSN E-Commerce Ventures Ltd) का स्टॉक सोमवार को 5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1,327.20 रुपये तक आ गया. इसके चलते कंपनी का एमकैप (Nykaa MCap) पहली बार 65 हजार करोड़ रुपये से नीचे आ गया. इसने भी आज घाटे के साथ कारोबार की शुरुआत की और पिछले दिन के 1,399.25 रुपये के मुकाबले 1,395 रुपये पर खुला. यह स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई 2,574 रुपये से करीब 49 फीसदी तक टूट चुका है.

Advertisement

इस ब्रोकरेज फर्म को रिकवरी की उम्मीद

हालांकि ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने पेटीएम को बाई रेटिंग दी है. फर्म ने इस स्टॉक के लिए 1,352 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को भरोसा है कि यह स्टॉक आने वाले समय में वापसी कर सकता है. दूसरी ओर Macquarie Securities India ने हाल ही में पेटीएम के लिए टारगेट प्राइस (Paytm Target Price) और घटाकर 700 रुपये कर दिया है. मैक्वेरी ने ही पहली बार पेटीएम को 1,200 रुपये से भी कम का टारगेट प्राइस दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement