Advertisement

₹210 से टूटकर 7 रुपये पर आया ये शेयर, अब तूफानी तेजी... 72 रुपये पहुंचा भाव!

किसान मोल्डिंग्‍स के शेयर का 52वीक का लो लेवल 7.33 रुपये प्रति शेयर था, जो अब 72 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है. इस अवधि के दौरान पाइप बनाने वाली कंपनी ने 800 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

मल्‍टीबैगर स्‍टॉक्‍स मल्‍टीबैगर स्‍टॉक्‍स
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में कुछ स्‍टॉक ने पहले निवेशकों का नुकसान कराया और फिर अब प्रॉफिट दे रहे हैं. इसी में से एक शेयर पाइप बनाने वाली कंपनी के हैं. इस कंपनी का नाम किसान मोल्डिंग्स लिमिटेड (Kisan Mouldings) है. इस कंपनी के शेयर हर दिन अपर सर्किट लगा रहे हैं. एक साल के दौरान किसान मोल्डिंग्‍स के शेयर (Kisan Mouldings Share) ने तगड़ा रिटर्न दिया है. एक साल में इस स्‍टॉक्‍स ने 741 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

किसान मोल्डिंग्‍स के शेयर का 52वीक का लो लेवल 7.33 रुपये प्रति शेयर था, जो अब 72 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है. इस अवधि के दौरान पाइप बनाने वाली कंपनी ने 800 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. वहीं 29 जनवरी 2024 को इस कंपनी के शेयर 14 रुपये के भाव पर थे, जहां से अबतक निवेशकों को इस स्‍टॉक ने 400 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

52 वीक के हाई लेवल पर ये शेयर 
शुक्रवार को किसान मोल्डिंग्‍स कंपनी के शेयर (Kisan Mouldings Stock) अपने 52 वीक के हाई लेवल 72.31 रुपये पर पहुंचकर बंद हुआ. आज इस स्‍टॉक में 2 प्रतिशत की तेजी आई है. पिछले पांच दिन में ये स्‍टॉक 8.22 फीसदी चढ़ा है. एक महीने में इस स्‍टॉक में करीब 49 प्रतिशत की तेजी आई है. छह महीने की बात करें तो ये स्‍टॉक 315 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 

Advertisement

जनवरी से लेकर अभी तक 423% रिटर्न 
वहीं एक जनवरी को किसान मोल्डिंग्‍स कंपनी के शेयर इस साल 1 जनवरी को 13 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. जनवरी से लेकर 10 अप्रैल 2024 तक इस शेयर ने 423 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. हालांकि पांच साल के दौरान इस स्‍टॉक में 46 फीसदी की तेजी आई है. 1995 से लेकर आज तक इस टॉक में सिर्फ 311 फीसदी की तेजी आई है. 

कभी 210 रुपये पर थे कंपनी के शेयर 
किसान मोल्डिंग्‍स कंपनी के शेयर 27 अप्रैल 2018 को 210 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन आज इसके शेयर 72.31 रुपये पर पहुंच चुके हैं. वहीं एक साल पहले 6 अप्रैल 2023 को यह स्‍टॉक 7 रुपये के भाव पर आ गया था. यानी इस अवधि में किसान मोल्डिंग्‍स कंपनी के शेयर में 96 फीसदी की गिरावट आई थी. हालांकि 6 अप्रैल 2023 से देखें तो अभी तक इस शेयर ने 870 फीसदी का रिटर्न दिया है.  

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement