Advertisement

Petrol Diesel Price 2021: कहानी पेट्रोल-डीजल की, एक साल में क्या से क्या हो गया देखते-देखते!

तेल कंपनियां रोज सुबह पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की दरें तय करती हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों के आधार पर भारत में तेल कंपनियां (Oil Companies) कीमतें घटाती-बढ़ाती हैं. पिछले एक साल में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग बेहाल हैं.

Petrol-Diesel के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी Petrol-Diesel के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग बेहाल
  • एक साल में 30 फीसदी तक बढ़े पेट्रोल के दाम

तेल कंपनियां रोज सुबह पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की दरें तय करती हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों के आधार पर भारत में तेल कंपनियां (Oil Companies) कीमतें घटाती-बढ़ाती हैं. पिछले एक साल में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग बेहाल हैं. यही नहीं, फिलहाल जिस तरह के हालात हैं. उससे कीमतों में कटौती की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है.

Advertisement

कहां जाकर रुकेगी ये महंगाई? 
दरअसल, अक्सर लोग जब पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर जब गाड़ी में तेल डलवाने पहुंचते हैं, तो उन्हें पता चलता है कि उस दिन फिर कीमतों में कुछ पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है. लेकिन वही पैसे कुछ दिन में बढ़कर रुपये का शक्ल ले लेता है. पिछले सालभर के आंकड़ों को देखें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें बेतहाशा बढ़ी हैं. लोगों का एक ही रोना है कि पिछले एक साल में आमदनी तो नहीं बढ़ी, लेकिन पेट्रोल-डीजल के भाव आसमान में पहुंच गए. 
 
ताजा सूरतेहाल
Petrol Diesel Price Today: सबस पहले ताजा भाव बताते हैं. 31 अक्टूबर 2021 को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. रेट में इस बदलाव के साथ ही अक्टूबर महीने के आखिरी दिन दिल्ली में पेट्रोल का भाव 109.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि दिल्ली में डीजल का रेट 98.07 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 115.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि मुंबई में डीजल अब 106.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 
 

Advertisement
    31 Oct 2021    01 Jan 2021  01 Nov 2020
Petrol (DELHI)    RS 109.34     RS 83.71      RS 81.06
Diesel (DELHI)    RS  98.07     RS 73.87      RS 70.46
       
Petrol (MUMBAI)    RS 115.15     RS 90.34     RS 87.74
Diesel (MUMBAI)    RS 106.23     RS 80.51     RS 76.86

साल-2021 का लेखा-जोखा
इस साल अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम बेतहाशा बढ़े हैं. पहली जनवरी (01 January 2021) को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये प्रति लीटर था, जबकि दिल्ली में डीजल नए साल के पहले दिन 73.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. इस हिसाब से साल 2021 में पेट्रोल अब तक दिल्ली में 25.63 रुपये लीटर महंगा हो चुका है. जबकि डीजल के दाम साल 2021 में 24.20 रुपये लीटर बढ़ चुके हैं. 

इसी तरह मुंबई में 01 January 2021 को पेट्रोल 90.34 रुपये लीटर था, जबकि डीजल का रेट 80.51 रुपये प्रति लीटर था. मुंबई में इस साल अब तक पेट्रोल 24.81 रुपये लीटर बढ़ चुका है. जबकि डीजल का भाव इस साल बीते 10 महीनों के अंदर 29.37 रुपये महंगा हुआ है. 

एक साल में 30 फीसदी तक बढ़े दाम 
अगर पिछले एक साल की तुलना करें तो दिल्ली में पेट्रोल 28.28 रुपये लीटर और डीजल 27.61 रुपये लीटर महंगा हो चुका है. दिल्ली में ठीक एक साल पहले 01 नवंबर 2020 को पेट्रोल 81.06 रुपये और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर था. जबकि महानगरी मुंबई में पेट्रोल एक साल में 27.41 रुपये लीटर और डीजल 29.37 रुपये लीटर बढ़ चुका है. पिछले एक साल में कीमतें 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुकी हैं. ऐसे में आम आदमी को परेशान होना लाजिमी है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement