Advertisement

पेट्रोल-डीजल पर लोगों को जल्द मिल सकती है राहत, टैक्स घटाने की तैयारी में मोदी सरकार

वित्त मंत्रालय इस पर विचार कर रहा है कि कितनी कटौती की जा सकती है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी यह कह चुके हैं कि सरकारों को टैक्सेज में कटौती करनी चाहिए. 

वित्त मंत्रालय कर रहा विचार (फाइल फोटो: PTI) वित्त मंत्रालय कर रहा विचार (फाइल फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने की तैयारी
  • वित्त मंत्रालय कर रहा इस पर विचार
  • सही समय का है सरकार को इंतजार

केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने की तैयारी कर रही है. वित्त मंत्रालय इस पर विचार कर रहा है कि कितनी कटौती की जा सकती है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने वित्त मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है.

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. इसकी वजह से विपक्ष द्वारा सरकार की काफी आलोचना हो रही है और यह मांग की जा रही है कि केंद्र और राज्य सरकारें टैक्सेज में कटौती करें.

Advertisement

RBI गवर्नर ने भी कहा 

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी यह कह चुके हैं कि सरकारों को टैक्सेज में कटौती करनी चाहिए. अभी पेट्रोल और डीजल की कीमत में टैक्सेज का हिस्सा बहुत ज्यादा होता है.

पेट्रोल की कीमत में करीब 60 फीसदी हिस्सा तो टैक्स का ही होता है. करीब 36 रुपये लीटर की लागत में आने वाला पेट्रोल दिल्ली में 91 रुपये के आसपास बिक रहा है यानी इसमें करीब 55 रुपये का टैक्स ही लग रहा है. 

वित्त मंत्रालय कर रहा बात! 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्रालय ने अब राज्य सरकारों, तेल कंपनियों और पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ इस मसले पर विचार करना शुरू किया है. सूत्रों का कहना है ऐसे रास्ते तलाशे जा रहे हैं कि उपभोक्ताओं को राहत दी जाए और सरकारी खजाने पर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़े. 

Advertisement

एक सूत्र ने बताया, 'हम ऐसे तरीकों पर विचार कर रहे हैं कि कीमतें किस तरह से स्थ‍िर रखी जाएं. हम मार्च के मध्य तक इस बारे में कोई निर्णय ले लेंगे. सरकार टैक्सेज में कटौती से पहले इस बात का इंतजार करेगी कि कच्चे तेल कीकीमतें स्थ‍िर हो जाएं. ताकि आगे फिर टैक्स में बढ़ोतरी की जरूरत न पड़े.' 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल में कहा था कि टैक्स में कटौती के बारे में केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर कोई कदम उठाना होगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement