
Petrol Price Diesel Rate Today 26 March 2022 Updates: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में आज (शनिवार), 26 मार्च को फिर बढ़ोतरी की है. इस हफ्ते के पांच दिन में चौथी बार वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है. इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं. इस तरह पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (शनिवार) यानी 26 मार्च 2022 को पेट्रोल 98.61 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26 मार्च 2022 को पेट्रोल के रेट 112.51 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 113.35 रुपये प्रति लीटर जा पहुंचे हैं. जबकि डीजल की कीमत 96.70 रुपये से बढ़कर अब 97.55 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. दिल्ली के अलावा बाकी सभी प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है.
बालाघाट में 113 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने जहां देश भर में उच्चतम स्तर को छुआ है. वहीं, मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल के दाम 113.03 रुपये प्रति ली पहुंच गए हैं. जबकि डीजल 96.30 ₹ प्रति लीटर बिक रहा है.
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 98.61 | 89.87 |
मुंबई | 113.35 | 97.55 |
कोलकाता | 108.02 | 93.01 |
चेन्नई | 104.43 | 94.47 |
5 दिन में 4 बार बढ़ चुके हैं दाम
एक हफ्ते में ही 5 दिन में 4 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो चुका है. देश भर में 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी. इसके बाद 23 मार्च को भी दोनों ही ईंधनों की कीमतों में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था. वहीं, 25 और 26 मार्च को भी तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से ही कच्चे तेल के बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. मार्च के दूसरे हफ्ते में कच्चा तेल 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था. हालांकि, बीच में गिरावट के साथ फिर 100 डॉलर से भी नीचे चला गया था. वहीं, अब फिर ब्रेंट क्रूड के भाव में मामूली उछाल देखा जा रहा है.
प्रतिदिन अपडेट होती हैं तेल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.
(बालाघाट से अतुल वैद्य का इनपुट)