
Petrol-Diesel Price Today: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आज, 1 फरवरी को वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी. महंगाई पर राहत की उम्मीद से आम जनता की निगाहें सुबह से ही बजट पर टिकी हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी लोगों को राहत की उम्मीद है. इसी बीच तेल कंपनियों द्वारा हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट कर दी गई हैं, इन नई कीमतों के मुताबिक, आज यानी 1 फरवरी को भी रेट्स में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी देखने को मिली है, बीते दो सप्ताह से ब्रेंट क्रूड ऑयल 85 डॉलर प्रति बैरल के पार था जो आज, 1 फरवरी 2023 को 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.
सरकारी ऑयल कंपनियों की ओर से बुधवार को जारी किए गए रेट के अनुसार, पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. सभी राज्यों में वाहन ईंधन की कीमतें जस की तस हैं. आइये जानते हैं, देश के अलग-अलग इलाकों में तेल की क्या कीमत हैं.
प्रमुख इलाकों में तेल की कीमत
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज, 1 फरवरी को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.