
Petrol and Diesel Prices Today 17 June 2021:जैसे-जैसे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है वैसे ही एक बार फिर सड़कों पर वाहन दौड़ने लगे हैं. इसी कारण पेट्रोल-डीजल की डिमांड भी बढ़ गई है. तेल की बढ़ती डिमांग के बीच गुरुवार को तेल के भाव स्थिर रहे. 17 जून को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया, जिसके कारण दिल्ली के बाजार में पेट्रोल का रेट 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम आज भी 87.41 रुपये प्रति लीटर है. इससे पहले बुधवार को पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा हुआ था.
जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में जैसे प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार है..
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.66 | 87.41 |
मुंबई | 102.82 | 94.84 |
चेन्नई | 97.91 | 94.04 |
कोलकाता | 96.58 | 90.25 |
बुधवार को क्या थे पेट्रोल-डीजल के दाम
मंगलवार की तुलना में बुधवार को पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई थी. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 87.41 रुपये प्रति लीटर था. इससे पहले सोमवार को रेट बढ़ने के बाद मंगलवार को दोनों ईंधनों की स्थिर रही. सोमवार को पेट्रोल के दाम में 29 पैसे और डीजल में 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी.
मुख्य शहरों में क्या था 16 जून को पेट्रोल-डीजल का भाव
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.