
Today Petrol-Diesel Prices in India 09 June 2021: सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया है. आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. घरेलू बाजार में आज पेट्रोल और डीजल 25-25 पैसे और महंगा हो गया है. दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 95.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.47 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई हैं.
जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की बुधवार (9 जून 2021) का रेट रुपये प्रति लीटर में कुछ इस तरह हैं...
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 95.56 | 86.47 |
कोलकाता | 95.52 | 89.32 |
मुंबई | 101.76 | 93.85 |
चेन्नई | 96.94 | 91.15 |
मंगलवार को भी नहीं बढ़ा भाव
मंगलवार यानी 8 जून 2021 को घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मंगलवार को दाम स्थिर रहे. 7 जून को पेट्रोल में 28 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 27 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया था. जिसके बाद दोनों दिन पेट्रोल 95.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिके थे.
8 जून को ये रहे पेट्रोल-डीजल के रेट
मंगलवार को दोनों ईंधन की कीमत स्थिर रही. दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) 95.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel) की कीमत 86.95 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई थी. बता दें कि देश के हिस्सों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
बाकी शहरों में ये था 8 जून के भाव
> मुंबई में पेट्रोल 101.52 रुपये और डीजल 93.98 रुपये प्रति लीटर रहा.
> कोलकाता में पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया
> चेन्नई में पेट्रोल 96.71 रुपये और डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर रही
> भोपाल में पेट्रोल 99.99 रुपये और डीजल 94.19 रुपये प्रति लीटर रही कीमतें
क्या कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अभी सरकार की आमदनी काफी कम हो चुकी है. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में आमदनी बहुत कम हुई है और ऐसे आसार है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी यही हाल रहेगा. आमदनी कम होने के साथ ही सरकार का खर्च भी बढ़ गया है. उन्होंने आगे कहा कि हेल्थ सेक्टर में खर्च काफी बढ़ गया है. इतनी ही नहीं वेलफेयर एक्टिविटीज में भी सरकार खर्च कर रही है. इसे देखते हुए अभी पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का ये सही वक्त नहीं है.
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.