Advertisement

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन बढ़त, दिल्ली-नोएडा में 84 पार हुआ पेट्रोल 

Indian Oil के मुताबिक राजधानी ​दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल प्रति लीटर 23 पैसे बढ़ कर 84.20 रुपये पर चला गया तो डीजल 26 पैसे महंगा होकर 74.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.

आज फिर बढ़ी ईंधन की कीमत (फाइल फोटो) आज फिर बढ़ी ईंधन की कीमत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST
  • तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़त
  • दिल्ली में 84 रुपये लीटर के पार हुआ पेट्रोल
  • करीब एक महीने की राहत के बढ़त का सिलसिला

करीब एक महीने की राहत के बाद अब कंज्यूमर्स पर फिर से ईंधन की कीमतों की बढ़त का बोझ पड़ने लगा है. तेल कंपनियों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन दाम बढ़ाये. दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये लीटर पार हो गया है. 

ये रहे प्रमुख शहरों के दाम 

Indian Oil के मुताबिक राजधानी ​दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल प्रति लीटर 23 पैसे बढ़ कर 84.20 रुपये पर चला गया तो डीजल 26 पैसे महंगा होकर 74.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. 

Advertisement

इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 90.83 रुपये और डीजल 81.07 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 85.68 रुपये और डीजल 77.97 रुपये लीटर तथा चेन्नै में पेट्रोल 86.96 रुपये और डीजल 79.72 रुपये लीटर हो गया है. 
नोएडा में 84.06 पेट्रोल रुपये और डीजल 74.82 रुपये लीटर तथा लखनऊ में पेट्रोल 83.98 रुपये और डीजल रुपये 74.74 लीटर हो गया है. 

कच्चे तेल में मजबूती 

गौरतलब है कि कोविड-19 के टीके पर लगातार आ रही पॉजिटिव खबरों की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में मजबूती है. ब्रेंट क्रूड 54 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है. हालांकि भारतीय बॉस्केट के कच्चे तेल की कीमत का तत्काल असर नहीं होता और यह करीब 25 से 30 दिनों बाद दिखता है. लेकिन तेल कंपनियां दाम बढ़ाने का सिलसिला शुरू कर चुकी हैं. 

Advertisement

29 दिन बाद कल पहली बार महंगा हुआ था पेट्रोल

गौरतलब है कि पिछले साल दूसरी छमाही में पेट्रोल के दाम खूब बढ़े थे. उस समय अगस्त के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों में बढ़त का सिलसिला शुरू हुआ तो इसमें एक सितंबर तक तेजी जारी रही. इसके बाद कई बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी या बढ़त होती रही. लेकिन गत 8 दिसंबर से ही इसमें शांति ही थी. बुधवार को 29 दिन के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे. आज फिर तेल कंपनियों ने दाम बढ़ा दिये. 

दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल प्रति लीटर 26 पैसे बढ़ कर 83.97 रुपये पर चला गया तो डीजल 25 पैसे महंगा होकर 74.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement