
पेट्रोल-डीजल की कीमत में सोमवार को फिर भारी बढ़त हुई है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़त की गई है. दिल्ली में डीजल का रेट 82 रुपये रुपये के पार पहुंच गया है.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के खत्म होने के बाद पिछले हफ्ते मंगलवार से पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़त का सिलसिला शुरू हुआ था. तेल कंपनियों द्वारा इनकी कीमत में लगातार चार दिन बढ़त की गई थी. लेकिन इसके बाद शनिवार और रविवार को बढ़त का सिलसिला थमा था.
ये हैं प्रमुख शहरों के रेट
आज की बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 91.53 रुपये और डीजल 82.06 रुपये लीटर, मुंबई में पेट्रोल 97.86 रुपये और डीजल 89.17 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 91.66 रुपये और डीजल रुपये 84.90 लीटर तथा चेन्नै में पेट्रोल 93.60 रुपये और डीजल 86.96 रुपये लीटर हो गया है.
क्रेडिट सुईस की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि तेल कंपनियों ने अगर मार्जिन को दुरुस्त करने यानी अपने घाटे को दूर करने का प्रयास किया तो पेट्रोल के दाम में 5.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 3 रुपये लीटर तक की बढ़त हो सकती है.
मार्जिन सुधारने पर जोर
क्रेडिट सुईस की हाल में जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की की बढ़ती कीमत की वजह से अब कंपनियां अपना मार्केटिंग मार्जिन सुधारने पर जोर देंगी.
कच्चे तेल में तेजी है. हालांकि भारतीय बॉस्केट में जो कच्चा तेल आता है, उसका रेट करीब 25 दिन पुराना होता है. भारत कच्चे तेल का दुनिया का प्रमुख ग्राहक है और कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आने से यहां तेल की खपत कम हुई है. इसके बावजूद अमेरिका और यूनाइटेड ब्रिटेन में कच्चे तेल की बिक्री नए रिकॉर्ड पर है.