Advertisement

हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत पेट्रोल की महंगाई के साथ, जानें प्रमुख शहरों के रेट

पिछले पांच दिन से पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ रही है. सोमवार को 13 पैसे की बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 81.62 रुपये लीटर हो गया है. हालांकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. डीजल की कीमत में पिछले महीने पेट्रोलियम कंपनियां काफी बढ़ोतरी कर चुकी हैं.

पेट्रोल का दाम बढ़ा पेट्रोल का दाम बढ़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST
  • पिछले नौ दिन में पेट्रोल 1.19 रुपये महंगा
  • 5 दिन से लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल के दाम
  • डीजल के दाम पर फिलहाल ब्रेक

पेट्रोल की कीमत में तेल कंपनियों ने सोमवार को फिर बढ़त कर दी है. पिछले पांच दिन से पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ रही है. सोमवार को 13 पैसे की बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 81.62 रुपये लीटर हो गया है. 


पिछले हफ्ते सिर्फ एक दिन को छोड़कर बाकी सभी दिनों में पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. डीजल की कीमत में पिछले महीने काफी बढ़ोतरी पेट्रोलियम कंपनियां कर चुकी हैं. पिछले 9 दिनों में पेट्रोल करीब 1.19 रुपये महंगा हो चुका है. 
इसे भी पढ़ें: सोना, FD या शेयर? जानें, जनवरी से अब तक कहां मिला सबसे बढ़िया रिटर्न

Advertisement

ये हैं प्रमुख शहरों के रेट 
सोमवार की बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.62 रुपये और डीजल 73.56 रुपये लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 88.28 रुपये और डीजल 80.11 रुपये लीटर हो गया है. चेन्नै में पेट्रोल 84.64 रुपये लीटर और डीजल    78.86 रुपये लीटर हो गया है. इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 83.13 रुपये लीटर और डीजल 77.06 रुपये लीटर हो गया है. नोएडा में पेट्रोल 82.01 रुपये लीटर और डीजल 73.87 रुपये लीटर हो गया है. 


क्यों हो रही बढ़त 
गौरतलब है कि लॉकडान के दौरान सरकार ने पेट्राल-डीजल पर टैक्स में काफी बढ़ोतरी कर दी थी जिससे इसके रेट काफी बढ़ गये थे. अब पेट्रोलियम कंपनियां इनके दाम बढ़ाकर अपना बहीखाता सुधार रही हैं. पिछले कई महीनों से कच्चे तेल के दाम नरम ही बने हुए हैं, इसके बावजूद भारत में ईंधन के दाम बढ़ते जा रहे हैं. इसकी वजह यह है कि लॉकडाउन के दौरान पेट्रोलियम कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई अब वे कर रही हैं. इसी दौरान सरकार को राजस्व की काफी तंगी थी तो उसने भी टैक्स बढ़ाकर अपना खजाना भरने की कोशिश की. 
इसे भी पढ़ें:...तो उत्तर प्रदेश में बसेंगे मिनी जापान और मिनी साउथ कोरिया!

डीजल में इस महीने बढ़त नहीं

Advertisement

इस महीने डीजल के दाम में राहत है और कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. लेकिन इसके पहले जुलाई में सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया. उस दौरान 10 किस्तों में दाम बढ़ाकर डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा कर दिया गया. हालांकि दिल्ली में डीजल काफी सस्ता हो गया क्योंकि दिल्ली सरकार ने वैट काफी घटा दिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement