Advertisement

पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज हुई भारी बढ़त, जानें प्रमुख शहरों के दाम 

राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल प्रति लीटर 26 पैसे बढ़ कर 83.97 रुपये पर चला गया तो डीजल 25 पैसे महंगा होकर 74.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. गत 8 दिसंबर से ही इसमें शांति ही थी. 

पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी बढ़त (फाइल फोटो) पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी बढ़त (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST
  • पिछले 29 दिन से नहीं हुई थी बढ़त
  • आज तेल कंपनियों ने बढ़ाए दाम
  • दोनों ईंधन के दाम में भारी बढ़त

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में करीब 29 दिन तक शांति रहने के बाद बुधवार को भारी बढ़त की गयी है. राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल प्रति लीटर 26 पैसे बढ़ कर 83.97 रुपये पर चला गया तो डीजल 25 पैसे महंगा होकर 74.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. 

ये हैं प्रमुख शहरों के रेट 

इंडियन ऑयल के मुताबिक देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़त की गयी है. मुंबई में पेट्रोल 90.60 रुपये लीटर और डीजल 80.78 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 85.44 रुपये और डीजल 77.70 रुपये लीटर तथा चेन्रै में पेट्रोल 86.75 रुपये और डीजल 79.46 रुपये लीटर है.

Advertisement

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

इसी तरह नोएडा में पेट्रोल 83.88 रुपये लीटर और डीजल रुपये 74.55 लीटर तथा लखनऊ में पेट्रोल 83.80 रुपये और डीजल 74.47 रुपये लीटर है. 

कच्चे तेल में मजबूती 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाल के दिनों में कच्चे तेल में मजबूत का रुख देखा गया है. लंदन के ब्रेंट क्रूड का रेट 53.89 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया है, जबकि अमेरिकी WTI क्रूड का रेट भी 50 डॉलर से ऊपर है. 

29 दिन बाद पहली बार महंगा हुआ है पेट्रोल

गौरतलब है कि पिछले साल दूसरी छमाही में पेट्रोल के दाम खूब बढ़े थे. उस समय अगस्त के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों में बढ़त का सिलसिला शुरू हुआ तो इसमें एक सितंबर तक तेजी जारी रही. इसके बाद कई बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी या बढ़त होती रही. लेकिन गत 8 दिसंबर से ही इसमें शांति ही थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement