Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल मजबूत, जानें क्या है आज पेट्रोल-डीजल का रेट?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी आई है. इधर देश में पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहे हैं. कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है.

पेट्रोल-डीजल में आज बढ़त से राहत (फाइल फोटो) पेट्रोल-डीजल में आज बढ़त से राहत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST
  • कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ
  • कई शहरों में 100 रुपये पार है पेट्रोल
  • चार राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाए हैं

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को कच्चे तेल में तेजी आई है. इधर भारतीय बाजार में आज यानी गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल में बढ़त से राहत है. आज दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल-डीजल के दाम पहले ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहे हैं. कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है.

मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़त की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल 81.32 रुपये लीटर हो गया था. 

Advertisement

कच्चा तेल मजबूत 

अमेरिकी WTI क्रूड 63 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है, जबकि  लंदन ब्रेंट क्रूड 67 डॉलर प्रति बैरल का आंकड़ा पार कर गया है. 

इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी कच्चे तेल में नरमी देखी गई थी. अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के आंकड़ों के मुताबिक 19 फरवरी को समाप्त सप्ताह में वहां 1.026 मिलियन बैरल का भंडार था. 

ये हैं प्रमुख शहरों के रेट 

दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल 81.32 रुपये लीटर हो है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये और डीजल 88.44 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 84.19 रुपये लीटर तथा चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपये और डीजल 86.31 रुपये लीटर है. भोपाल में पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 89.60 रुपये लीटर है. 

पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमत से हर तरफ से यह आवाज उठ रही है कि सरकार इस पर लगने वाले भारी टैक्सेज में कटौती करे. पेट्रोल और डीजल की आज जो रिकॉर्ड कीमतें चल रही हैं, उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि इन पर टैक्स बहुत ज्यादा है. 

Advertisement

इस महीने पेट्रोल के दाम में 13 दिन बढ़ोतरी हुई है उससे यह 03.63 रुपये महंगा हो गया है. इसी तरह, 13 दिन में डीजल की कीमत में 3.84 रुपये का इजाफा हो चुका है. इस पर राहत देने के लिए चार राज्यों की सरकारें वैट या अन्य टैक्स कम कर चुकी हैं, लेकिन अभी केंद्र सरकार ने ऐसा कोई मन नहीं बनाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement