Advertisement

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती, जानें अपने शहर का दाम

Today Petrol and Diesel Price: दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने ईधन पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Cut) में कटौती की घोषणा की है, जिससे  पेट्रोल पर इसमें 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये की कटौती हुई है

Petrol-Diesel Price Today Petrol-Diesel Price Today
aajtak.in/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती
  • बीते 26 दिनों में 8.15 रुपये महंगा हो चुका था पेट्रोल

Petrol-Diesel Price Today 04 November 2021: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इस महीने लगातार इजाफा हो रहा था. लेकिन अब दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने ईधन पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Cut) में कटौती कर जनता को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद  पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये की कटौती रिकॉर्ड की गई है.

Advertisement

पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली में डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पाया गया.

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 103.97 86.67
मुंबई 109.98 94.14
कोलकाता 104.67 89.79
चेन्नई 101.40 91.43

बीते 26 दिनों में 8.15 रुपये महंगा हो चुका था पेट्रोल

सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई थी वो अभी तक जारी थी. पेट्रोल 26 दिनों में कुल 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था. वहीं बीते 29 दिनों में डीजल के रेट में 9.35 रुपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी देखी गई थी.

एमपी: कितने रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल
केन्द्र सरकार के पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 6 रुपये 30 पैसे और डीजल में 12 रुपये 50 पैसे की कमी आयी है. इसके अलावा शिवराज सरकार ने वैट कम करने का ऐलान किया है. हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि कितना वैट कम किया गया है.

Advertisement

प्रतिदिन अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement