Advertisement

FinTech अपनाने में भारत दुनिया में सबसे आगे, मंत्री ने पेश किए आंकड़े

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि भारत मोबाइल और इंटरनेट के तेजी से विस्तार के साथ सबसे बड़े डिजिटल बाजारों में से एक बनने की ओर अग्रसर है.

टेक्नोलॉजी की दिशा में भारत से अग्रसर टेक्नोलॉजी की दिशा में भारत से अग्रसर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • टेक्नोलॉजी के लिहाज से भारत एक बड़ा बाजार
  • जनधन, आधार और मोबाइल की वजह से भारत कामयाब

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि भारत मोबाइल और इंटरनेट के तेजी से विस्तार के साथ सबसे बड़े डिजिटल बाजारों में से एक बनने की ओर अग्रसर है. देश 2100 से ज्यादा वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के काम करने के साथ सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है.

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2021 में मंत्री ने कहा कि जेएएम (जनधन, आधार और मोबाइल) ने भारत को वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) क्षेत्र के विकास के लिए अपनी तकनीकी क्षमताओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि फिनटेक कंपनियां देश में वित्तीय समावेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि फिनटेक क्षेत्र (FinTech Sector) ने प्रौद्योगिकी के प्रति नागरिकों की मजबूती और अनुकूलन क्षमता को दिखाया है और 87 प्रतिशत की दर के साथ भारत में, वैश्विक औसत 64 प्रतिशत के मुकाबले फिनटेक को अपनाने की दर दुनिया में सबसे ज्यादा है. 

पीयूष गोयल ने कहा, 'आज, भारत 2,100 से अधिक फिनटेक कंपनियों के काम करने के साथ सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है. गैर-वित्तीय सेवा क्षेत्र भी फिनटेक समाधानों को अग्रसक्रिय रूप से अपना रहे हैं. उनकी मूल्य श्रृंखलाओं के विस्तार के साथ, फिनटेक सेवाओं की काफी मांग बढ़ेगी.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement