Advertisement

सरकार ने नई व्यापार नीति का किया ऐलान, अब रुपये में इंटरनेशनल लेन-देन की तैयारी

सरकार ने 2023 के लिए नई विदेश व्यापार नीति का ऐलान कर दिया है. सरकार अब सभी विदेशी लेन-देन को भारतीय करेंसी में करने की तैयारी कर रही है. नई पॉलिसी से भारत का एक्सपोर्ट 700 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगा.

नई विदेश व्यापार नीति का ऐलान. नई विदेश व्यापार नीति का ऐलान.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

भारत सरकार ने अपनी नई विदेश व्यापार नीति (New FTP) 2023 का ऐलान किया है. कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने नई विदेश ट्रे़ड पॉलिसी की घोषणा की, जिससे ग्लोबल ट्रेड में गिरावट के बीच एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. नई विदेश व्यापार नीति ने 2030 तक भारत के गुड्स एंड सर्विसेज के निर्यात को दो ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के विजन पर फोकस है. ये एक अप्रैल 2023 से लागू हो जाएगी. पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि नई नीति रुपये में व्यापार के अंतरराष्ट्रीयकरण पर ध्यान केंद्रित करेगी.

Advertisement

ई-कॉमर्स और एक्सपोर्ट हब पर फोकस

विदेश व्यापार के डायरेक्टोरेट जनरल संतोष सारंगी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 में भारत का कुल निर्यात 2021-22 में 676 अरब डॉलर के मुकाबले 760 अरब डॉलर को पार करने का अनुमान है. शुक्रवार को विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का निर्यात 765 अरब डॉलर को पार कर जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि नई विदेश व्यापार नीति प्रोत्साहन से छूट के लिए एक कदम को चिह्नित करेगा. यह निर्यातकों, राज्यों, जिलों और भारतीय मिशन के सहयोग से एक्सपोर्ट के प्रोत्साहन पर ध्यान केंद्रित करेगी. यह ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देगा और ई-कॉमर्स और एक्सपोर्ट हब जैसे उभरते क्षेत्रों पर फोकस करेगा.

पेपरलैस स्कीम

नई विदेश नीति से का फोकस ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और खर्चों में कटौती कर निर्यात को अधिक से अधिक सस्ता बनाने पर है. एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए सरकार राज्यों के साथ जिलों में भी निर्यात के लिए कदम उठाए जाएंगे. सरकार इसके लिए नई स्कीम्स शुरू करेगी. सरकार एक्सपोर्ट प्रमोशन स्कीम्स को पूरी तरह से पेपरलैस बनाएगी. 

Advertisement

डीजीएफटी ने कहा कि हालांकि नई नीति के 2028 तक लागू होने की उम्मीद थी. साथ ही ये भी कहा कि नई विदेश व्यापार नीति की कोई अंतिम तिथि नहीं होगी, इसे आवश्यकता पड़ने पर अपडेट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने विदेशी मिशनों के माध्यम से भारत में व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है.

हैंडीक्राफ्ट कैटेगरी का निर्यात

नई नीति के तहत फरीदाबाद, मुरादाबाद, मिर्जापुर और वाराणसी को क्रमशः परिधान, हैंडिक्राफ्ट, हाथ से निर्मित कालीन और दरी, हथकरघा और हैंडिक्राफ्ट कैटेगरी के निर्यात के लिए चुना गया है. इस कैटेगरी के अंतर्गत मौजूदा 39 कस्बों के अतिरिक्त हैं. डीजीएफटी ने कहा कि निर्यात लाभ प्रदान करने के लिए FTP में रुपये में व्यापार निपटान के लिए परिवर्तन पेश किया गया. FTP के तहत मर्चेंटिंग ट्रेड के लिए प्रावधान पेश किए जाएंगे.

नई विदेश व्यापार नीति की खास बातें

1. भारत अब सभी इंटरनेशनल लेन-देने को रुपये में करने की तैयारी कर रहा है. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ट्रेड के लिए अमेरिकी डॉलर की जरूरत पड़ती है. 

2. DGFT ने कहा कि FTP 2023 ई-कॉमर्स निर्यात को प्रोत्साहित करेगा, जिसके 2023 तक 200-300 अरब डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है.

3. नई नीति के तहत डेयरी सेक्टर को औसत निर्यात दायित्व बनाए रखने से छूट दी गई है.

Advertisement

4. नई नीति के तहत कूरियर सेवाओं के माध्यम से निर्यात की वैल्यू लिमिट 5 लाख रुपये प्रति खेप से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई.

5. नए FTP के तहत वेयरहाउसिंग सुविधा के साथ डेजिगनेटेड जोन बनाया जाएगा. इन्हें ई-कॉमर्स एग्रीगेटर्स को आसान स्टॉकिंग, कस्टम क्लीयरेंस और रिटर्न प्रोसेसिंग में मदद करने के लिए डिजाइन किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement