
भारत में निवेश को बढ़ावा देने वाली सरकारी संस्था इनवेस्ट इंडिया को साल 2020 के लिए संयुक्त राष्ट्र इनवेस्टमेंट प्रमोशन अवॉर्ड देने मिला का ऐलान किया गया है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.
व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD) ने 'इन्वेस्ट इंडिया' को संयुक्त राष्ट्र निवेश संवर्धन पुरस्कार 2020 दिया है. सोमवार को ही यह अवॉर्ड दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्ट इंडिया को शुभकामनाएं संयुक्त राष्ट्र निवेश संवर्धन पुरस्कार जीतने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
क्या कहा पीएम ने
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'यह भारत को दुनिया का पसंदीदा निवेश गंतव्य बनाने और व्यापार सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) में हमारी सरकार का एक प्रमाण है.'
इसे देखें: आजतक LIVE TV
पुरस्कार समारोह सोमवार को अंकटाड के मुख्यालय जिनेवा में हुआ. यह पुरस्कार दुनिया के निवेश संवर्धन एजेंसियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को रेखांकित करता है. यह अंकटाड के 180 राष्ट्रीय निवेश संवर्धन एजेंसियों के कामकाज और गतिविधियों के आकलन पर आधारित है.
इस संदर्भ में वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, 'अंकटाड, इन्वेस्ट इंडिया में अपनाई गई अच्छी गतिविधियों को रेखांकित करता है. इसमें व्यापार छूट मंच, विशेष निवेश मंच, वेबिनार (इंटरनेट पर आयोजित कार्यक्रम) श्रृंखला, सोशल मीडिया पर संबंधित गतिविधियों और कोविड-19 से निपटने के उपाय पर जोर शामिल हैं.'
बढ़ी हैं चुनौतियां
राष्ट्रीय निवेश संवर्धन और सुविधा एजेंसी 'इन्वेस्ट इंडिया' ने निवेश संवर्धन को लेकर दीर्घकालीन रणनीतियों और गतिविधियों को अंकटाड के उच्च स्तरीय बैठकों में भी साझा किया है. गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की वजह से निवेश को बढ़ावा देने वाली एजेंसियांं के लिए चुनौती काफी बढ़ गयी है.