Advertisement

Indian Economy: लालकिले से PM मोदी देश को दे गए बड़ी गारंटी, कहा- केवल 5 साल में कर देंगे ये काम!

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ग्लोबल फाइनेंशियल ऑर्डर में 10वें नंबर से ऊपर उठकर अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. पीएम ने कहा कि हमने देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं.

महंगाई से लेकर इकोनॉमी तक पर बोले पीएम मोदी. महंगाई से लेकर इकोनॉमी तक पर बोले पीएम मोदी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा, तब दुनिया में विकसित भारत का तिरंगा झंडा होना चाहिए. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान महंगाई (Inflation) से लेकर देश की इकोनॉमी (Economy) तक पर बोला और सरकार के लक्ष्य को देशवासियों के सामने रखा. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शुमार होगा.

Advertisement

पीएम मोदी ने दी ये गारंटी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ग्लोबल फाइनेंशियल ऑर्डर में 10वें नंबर से ऊपर उठकर अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. पीएम ने कहा कि ये ऐसे ही नहीं हुआ है. इसके लिए लीकेज को हमने बंद किया, मजबूत अर्थव्यस्था बनाई, हमने गरीब कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा धन खर्च करने का प्रयास किया.

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं अगले पांच साल में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. बता दें कि भारत ने ब्रिटेन को पछाड़ते हुए दुनिया की टॉप इकोनॉमी में अपनी जगह बनाई है.

भारत के भविष्य को गढ़ रहा ये कालखंड

पीएम मोदी ने कहा कि देश जब आर्थिक रूप से समृद्ध होता है तो सिर्फ तिजोरी नहीं भरती. देश का सामर्थ्य बढ़ता है, देशवासियों का सामर्थ्य बढ़ता है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, लोगों को सशक्त बनाना और भारत को एक विकसित देश बनाना है. जब देश में गरीबी कम होती है तो मध्यम वर्ग की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का ये कालखंड भारत के भविष्य को गढ़ रहा है.

महंगाई पर काबू पाने की कोशिश जारी

पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं और इस दिशा में हमारा प्रयास आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पिछले कालखंड की तुलना में हमें सफलता भी मिली है लेकिन हम इतने संतोष नहीं कर सकते हैं. मेरे देशवासियों पर से महंगाई का बोझ कम से कम हो, इस दिशा में मुझे और भी कदम उठाने हैं और मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा.

पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि मेरी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को बाहर कर दिया. गलत तरीके से कमाई गई संपत्तियों की जब्ती 20 गुना बढ़ गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement