Advertisement

Chirag Paswan Net Worth: 2 करोड़ की संपत्ति... देनदारी 'जीरो', जानें Modi 3.0 में मंत्री बने चिराग पासवान के पास क्या-क्या?

Chirag Paswan Net Worth: लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे में मोदी कैबिनेट में मंत्री बने बिहार के हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने अपने संपत्ति का ब्योरा दिया था. इसके मुताबिक, उनके पास 2 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.

बिहार की हाजीपुर सीट से चुनाव जीतकर मोदी सरकार में मंत्री बने हैं चिराग पासवान बिहार की हाजीपुर सीट से चुनाव जीतकर मोदी सरकार में मंत्री बने हैं चिराग पासवान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के चीफ चिराग पासवान (Chirag Paswan) को मोदी 3.0 की कैबिनेट में जगह दी गई है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में बिहार की हाजीपुर सीट (Hajipur) से उन्होंने जीत दर्ज की है और यही नहीं उनकी पार्टी ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा और पांचों पर जीत हासिल की है. अब उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है. संपत्ति की बात करें तो लोकसभा चुनाव के दौरान इलेक्शन कमीशन को दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपने नेटवर्थ का खुलासा किया है, जो कि करोड़ों में है. 

Advertisement

2 करोड़ की संपत्ति और देनदारी 'जीरो'

MyNeta.info पर चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, बॉलीवुड में एक्टिंग से करियर शुरू करके केंद्रीय मंत्री बने चिराग पासवान (Chirag Paswan Net Worth) के पास 2.68 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. वहीं देनदारी जीरो है, जी हां उनके नाम पर कोई लोन या कर्ज नहीं है. इसके अलावा उनके पास कैश 42,000 रुपये, जबकि बैंक खातों में जमा 77 लाख रुपये के आस-पास है. Bihar की हाजीपुर सीट, उनके पिता की परंपरागत सीट रही है, जहां से दिवंगत राम विलास पासवान 9 बार सासंद बने थे. अब उनके बेटे चिराग पासवान पिता की सीट से जीतकर मंत्री बने हैं. 

यह भी पढ़ें: पिता ने 3 प्रधानमंत्रियों के साथ संभाला मंत्रालय, 5 बार मंत्री रहे, अब चिराग पासवान का मंत्री के रूप में डेब्यू

Advertisement

14 लाख रुपये की गोल्ड ज्वैलरी

फिल्मों में एक्टिंग के रास्ते राजनीति में एंट्री लेने वाले Chirag Paswan ने साल 2014 में जमुई बिहार से चुनाव लड़ा था और जीता था. पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद इस बार उन्होंने परंपरागत सीट हाजीपुर से ताल ठोकी और यहां भी जीते. संपत्ति पर आगे गौर करें, तो चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास कोई भी इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है और न ही उन्होंने NSS, Postal सेविंग्स में निवेश किया है. कारों की बात करें, तो उनके नाम पर एक फॉर्च्युनर कार (कीमत करीब 30 लाख रुपये) और एक जिप्सी कीमत करीब 5 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास 14 लाख रुपये की गोल्ड ज्वैलरी (Gold Jewellery) है. 

चिराग पासवान ने शेयरों में लगाया मोटा पैसा

Chirag Paswan ने शेयरों में भी मोटा पैसा लगाया है और कई कंपनियों के शेयर उनके पोर्टफोलियो में शामिल हैं. चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, छह कंपनियों में उन्होंने लगभग 35.91 लाख रुपये इन्वेस्ट किए हैं. इनमें संकटमोचन मर्चेंटाइल प्राइवेट, एक्वाविनट्रेड प्राइवेट लिमिटेड, स्ट्रांगपिलर प्राइवेट लिमिटेड, डिवाइन डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड, प्राप्याम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और CSP Sports मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के शेयर हैं. 

यह भी पढ़ें: NDA की एकजुटता पर क्या बोले नीतीश, चंंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान

Advertisement

1 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं चिराग पासवान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के तीसरे कार्यकाल में उनकी कैबिनेट में जगह बनाने वाले चिराग पासवान के पास मौजूद अचल संपत्ति की बात करें, तो उनके नाम पर कोई एग्रीकल्चर लैंड नहीं है. इसके अलावा चिराग पासवान के पास कोई भी कॉमर्शियल बिल्डिंग नहीं है. हालांकि, उनके नाम पर श्री कृष्णापुरी पटना में एक आलीशान घर दर्ज है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 2 लाख रुपये बताई गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement