इमरान खान सत्ता में रहें या जाएं? चीन के चंगुल से अब नहीं निकल पाएगा पाकिस्तान!

पाकिस्तान ने कर्ज चुकाने के लिए नया कर्ज ले लिया है. यानी कर्ज चुकाने लिए फिर कर्ज. जिससे कर्ज का बोझ और बढ़ गया है. एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने कोरोना संकट के दौरान ही 10 अरब डॉलर का कर्ज लिया.

Advertisement
इमरान खान (फाइल फोटो) इमरान खान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST
  • पाकिस्तान पर चीन का करीब 18 अरब डॉलर कर्ज
  • कर्ज की वजह से संकट में पाकिस्तान

पाकिस्तान (Pakistan) में इस वक्त जबर्दस्त सियासी उठापटक मची हुई है. इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है तो एकजुट विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है. लेकिन पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता के पीछे आर्थिक तंगी एक बड़ी वजह है. जिससे पाकिस्तान फिलहाल बाहर निकलने के बारे में सोच नहीं सकता है.

पाकिस्तान की गद्दी पर इमरान खान रहें या ना रहें, फिलहाल पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने वाली नहीं हैं. अगस्त 2018 को जब इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उस समय उन्होंने 'नया पाकिस्तान' (New Pakistan) बनाने का नारा दिया था. लेकिन पाकिस्तान आर्थिक तौर पर इमरान सरकार के कार्यकाल में और कमजोर हुआ है.

Advertisement

पाकिस्तान पर भारी कर्ज 

पाकिस्तान आज चौतरफा कर्ज में डूबा है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के मुताबिक पाकिस्तान पर विदेशी कर्ज बढ़कर 90 अरब डॉलर को पार कर गया है. अभी भी इमरान खान कर्ज के भरोसे अपनी गाड़ी को पटरी पर दौड़ाने की बात कर रहे हैं. 

पाकिस्तान पर जितना कर्ज है, उसमें से केवल चीन का हिस्सा 20 फीसदी है. यानी करीब 18 अरब डॉलर का पाकिस्तान पर चीन का कर्ज है. इमरान सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान पर चीन का प्रभाव बढ़ा है. ग्वादर में चीन नया शहर बना रहा है. पाकिस्तान का सीपेक चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशएटिव का अहम हिस्सा है. 

कर्ज के जाल में इमरान सरकार सबसे ज्यादा उलझी है. पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने एसबीपी डाटा के हवाले से एक रिपोर्ट दी है. जिसके मुताबिक पाकिस्तान में इमरान सरकार आने के बाद कर्ज में 70 फीसदी का इजाफा हुआ है. हालांकि पिछले साल इमरान खान ने कहा था कि उनकी सरकार ने ढाई साल के कार्यकाल में करीब 20 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज चुकाया है. 

Advertisement

कर्ज चुकाने के लिए फिर कर्ज

इमरान खान ने कर्ज चुकाने का जो आंकड़ा दिया है, वो बिल्कुल सही है. लेकिन इस आंकड़े के पीछे भी पाकिस्तान के लिए एक बड़ा संकट छुपा है. जानकारों की मानें तो पाकिस्तान ने कर्ज चुकाने के लिए नया कर्ज ले लिया है. यानी कर्ज चुकाने लिए फिर कर्ज लिया. जिससे कर्ज का बोझ और बढ़ गया है. एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने कोरोना संकट के दौरान ही 10 अरब डॉलर का कर्ज ले लिया.

यही नहीं, पाकिस्तानी करेंसी भी जब से इमरान सरकार आई है, तब से पस्त है. अगस्त 2018 में जब इमरान सरकार बनी तो उस समय एक डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये की कीमत 123 थी, जबकि अब एक डॉलर की कीमत 185 पाकिस्तानी रुपये है. यानी इमरान खान के कार्यकाल में पाकिस्तान की मुद्रा 35% तक गिर चुकी है. 

यही नहीं, आज की तारीख में पाकिस्तान दुनिया के 10 सबसे ज्यादा कर्ज लेने वाले देशों में शामिल है. पाकिस्तान खुद को दिवालिया घोषित होने से बचाने के लिए लगातार कर्ज ले रहा है. ऐसे में कर्ज का दबाव बढ़ता जा रहा है. सरकार किसी की भी आए या जाए. पाकिस्तान पर कर्ज हर दिन बढ़ता जा रहा है.  
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement