Advertisement

कर्ज मुक्‍त है ये कंपनी... शेयर ने 3 साल में दे दिया इतना पैसा, अब 7500 रुपये का टारगेट

Polycab India कंपनी कर्जमुक्‍त है, जिसके स्‍टॉक प्राइस का इक्विटी रेशियो 56.62 है. इसी तरह, प्राइस टू बुक रेशियो 12.32 हाई लेवल पर है. हालांकि, स्टॉक ने मार्च 2024 और मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए अपनी प्रति शेयर आय (EPS) में शानदार ग्रोथ दिखाई है.

मल्‍टीबैगर शेयर मल्‍टीबैगर शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

शेयर बाजार में कई ने मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया होगा, जिसमें कई स्टॉक फंडामेंटल तौर पर स्‍टॉन्‍ग भी होंगे. लेकिन बहुत कम ऐसी कंपनियां होती हैं, जिन्‍होंने हर फैक्‍टर से परफॉर्म किया हो. Polycab India कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में अच्‍छा रिटर्न दिया है. यह कंपनी वायर और केबल इंडस्‍ट्री में प्रमुख कंपनियों में शामिल है. पॉलीकैब इंडिया के शेयरों ने पिछले 3 साल में 200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

Polycab India कंपनी कर्जमुक्‍त है, जिसके स्‍टॉक प्राइस का इक्विटी रेशियो 56.62 है. इसी तरह, प्राइस टू बुक रेशियो 12.32 हाई लेवल पर है. हालांकि, स्टॉक ने मार्च 2024 और मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए अपनी प्रति शेयर आय (EPS) में क्रमशः 40.13% और 39.43% की ग्रोथ दर्ज की है. 

3 साल में पैसा तीन गुना 
अगर किसी ने इस स्‍टॉक में ठीक तीन साल पहले पैसा लगाया होगा और अभी तक उतने ही निवेश के साथ बना हुआ होगा, तो उसका निवेश तीन गुना हो चुका होगा. क्‍योंकि पॉलीकैब इंडिया ने पिछले तीन साल में 200 फीसदी का रिटर्न दिया है. बुधवार को कंपनी के शेयर  6717 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. पिछले एक साल के दौरान इस शेयर में 29 फीसदी की तेजी आई है. 

Advertisement

पांच साल में इतना रिटर्न 
पिछले पांच साल के दौरान Polycab India के शेयरों ने 1000 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 7331 रुपये और निचला स्‍तर 3801 रुपये प्रति शेयर है. इस कंपनी में विदेशी निवेशकों की 13.63 फीसदी की हिस्‍सेदारी है. रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स 14.42 फीसदी, जबकि प्रमोटर्स के पास 65.02 फीसदी की हिस्‍सेदारी है. 

पॉलीकैब इंडिया के शेयरों पर टारगेट
SBI सिक्योरिटीज ने पॉलीकैब के शेयर के लिए 7,979.6 रुपये का टारगेट सेट किया है. कंपनी के पास 28 मैन्‍यूफैक्‍चरिंग सुविधाएं और पूरे भारत में एक बड़ा डिस्‍ट्रीब्‍यूशन नेटवर्क है.  इसके अलावा, वित्त वर्ष 26 तक पॉलीकैब के 20,000 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू आ सकता है, क्योंकि वित्त वर्ष 24 में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक के साथ इसका प्रदर्शन मजबूत हुआ है. एसबीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में मिले-जुले प्रदर्शन के बावजूद वृद्धि होगी. वहीं मोतीलाल ओसवाल ने पॉलीकैब स्टॉक पर 7,500 रुपये का टारगेट दिया है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.) 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement