Advertisement

Polycab के शेयर 6000 के पार, हर शेयर पर 30 रुपये डिविडेंड का ऐलान... जानिए तेजी की वजह

कंपनी को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 28.5% का मुनाफा दर्ज किया है. पॉलीकैब का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Polycab India Net Profit) 5.46 अरब रुपये हो चुका है.

Polycab India ने दर्ज किया शानदार मुनाफा Polycab India ने दर्ज किया शानदार मुनाफा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

देश की बड़ी वायर कंपनी पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) ने वित्त वर्ष 2024 के चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया. पॉलीकैब ने शानदार मुनाफे के साथ सबसे बड़ा डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. वहीं आज इसके शेयर में तूफानी तेजी देखी जा रही है. केबल बनाने वाली कंपनी के शेयर आज करीब 9.32 फीसदी या 540 रुपये की तेजी आई. 

Advertisement

रियल एस्‍टेट और इंफ्रा सेक्‍टर में डिमांड बढ़ने से केबल और वायर कंपनी ने तगड़ा मुनाफा दर्ज किया है. पॉलीकैब ने एक्‍सचेंज में जानकारी दी कि, कंपनी को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 28.5% का मुनाफा दर्ज किया है. पॉलीकैब का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Polycab India Net Profit) 5.46 अरब रुपये हो चुका है. वहीं पिछले तिमाही के दौरान इस अवधि में पॉलीकैप का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा 4.25 अरब रुपये था. 

राजस्‍व में भी शानदार उछाल 
पॉलीकैब का राजस्‍व 29% बढ़कर 55.92 अरब रुपये हो गया, जो मुख्य रूप से इसके कोर वायर और केबल सेगमेंट में बढ़ोतरी के कारण हुआ, जिसमें 19.3% की वृद्धि दर्ज की गई. कंपनी के उत्पाद में इस खंड की हिस्सेदारी लगभग 88% है. गर्मियों का सीजन शुरू होने से पॉलीकैब के फास्‍ट मूविंग इलेक्ट्रिक गूड्स की सेल साल दर साल के दौरान 17.3 फीसदी बढ़ा है. 

Advertisement

EBITDA मार्जिन 26 फीसदी बढ़ा 
Polycab India का इर्निंग बीफोर इंटरेस्‍ट, टैक्‍स, डिप्रीसिएशन और एर्मोटिजेशन  (EBITDA) मार्जिन साल दर साल के दौरान 26 फीसदी बढ़ा है. साथ ही कंपनी ने एड और प्रोमोशन पर खर्च को भी कम कर दिया है. 

इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड 
एक्सचेंज के मुताबिक, पॉलीकैब अपने इतिहास में सबसे बड़ा डिविडेंड देने जा रही है. ये डिविडेंड आम सालाना बैठक के 30 दिनों के अंदर निवेशकों के खाते में भेज दिया जाएगा. कंपनी ने बताया कि बुक क्लोजर और रिकॉर्ड डेट का ऐलान समय के साथ बताया जाएगा. कंपनी 300 फीसदी का डिविडेंड देगी और यह 10 रुपये के फेस वैल्‍यू पर 30 रुपये प्रति शेयर पर डिविडेंड जारी करेगी. कंपनी इससे पहले 21 जून 2023 में 20 रुपये, 21 जून 2022 को 14 रुपये, 12 जून 2021 को 10 रुपये, 12 मार्च 2020 के 7 रुपये और 18 जून 2019 को 3 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है.

पॉलीकैब इंडिया के शेयरों में गजब उछाल 
तिमाही के शानदार नतीजे पेश करने के बाद पॉलीकैब इंडिया के शेयर तूफानी तेजी के साथ चढ़ गए. पॉलीकैब इंडिया के शेयर (Polycab India Share) आज 9.32 फीसदी चढ़कर 6,336 रुपये पर पहुंच गए. हालांकि कारोबार के अंत में शेयर साढ़े 6 फीसदी चढ़कर 6180 रुपये पर बंद हुआ. एक महीने में इस स्‍टॉक ने 15.73% का रिटर्न दिया है. जबकि 1 साल में पॉलीकैप इंडिया के शेयरों में 91 फीसदी की तेजी आई है. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement