Advertisement

IT की छापेमारी से धराशायी हुआ था Polycab का शेयर... अब तोड़ दिया ये रिकॉर्ड, क्या छंट गया संकट?

Polycap Share At New High: पॉलीकैब के शेयर ने बीते पांच दिन 5 फीसदी, जबकि पिछले एक महीने में 12 फीसदी का रिटर्न दिया है. चार महीने पहले ये शेयर बुरी तरह टूटा था, जब इनकम टैक्स ने कंपनी के 50 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

पॉलीकैब के शेयर नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचे पॉलीकैब के शेयर नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

इलेक्ट्रिक केबल बनाने वाली दिग्गज कंपनी पॉलीकैब इंडिया का शेयर (Polycab India Share) करीब चार महीने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में है, जहां जनवरी में इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद कंपनी के शेयर महीनेभर में ही 30 फीसदी तक टूटकर अपने लो-लेवल के करीब पहुंच गए थे, लेकिन अब एक बार कंपनी का शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है और मंगलवार को नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया. 

Advertisement

मंगलवार को नए मुकाम पर पहुंचा शेयर

Polycab Share में मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार शुरू होने के साथ ही तेजी का सिलसिला शुरू हो गया था और ये 2 फीसदी तक उछल गया. 86,240 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस केबल कंपनी का शेयर मार्केट ओपन होने पर 5,630.05 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान नए ऑल टाइम हाई लेवल 5,789 रुपये के लेवल तक गया. हालांकि, इस स्तर को छूने के बाद इसमें कुछ गिरावट आई, फिर भी खबर लिखे जाने तक दोपहर 1.20 बजे पर Polycab Stock 1.77 फीसदी चढ़कर 5,740 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. 

चार महीने में इतनी बढ़ गई कीमत

बीते पांच दिन में ये स्टॉक 5 फीसदी चढ़ा है और इसकी कीमत में 235.20 रुपये की तेजी आई है. वहीं पिछले एक महीने में इस शेयर में पैसे लगाने वाले निवेशकों को करीब 12 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है. बात अगर बीते चार महीने में पॉलीकैब शेयर की परफॉर्मेंस की करें, तो इसने करीब 50 फीसदी की बढ़त हासिल की है. गौरतलब है कि आईटी छापेमारी के दौरान बीते 11 जनवरी को बीएसई पर पॉलीकैब इंडिया का शेयर 22.4 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 3,812.35 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया था, जबकि अब 5789 रुपये पर पहुंच चुका है. इस शेयर का 52 वीक का लो-लेवल 3,172.15 रुपये है. 

Advertisement

50 से ज्यादा ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

बीते 10 जनवरी को इनकम टैक्स के राडार पर आई पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड (Polycab India Ltd) के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. उस समय कंपनी के 50 से ज्यादा परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया गया था, इनमें पुणे, औरंगाबाद, मुंबई और नासिक के अलावा गुजरात और दिल्ली शामिल थे. Income Tax Raid के दौरान इन ठिकानों से कई दस्‍तावेजों को जब्त किया गया था और इनमें सामने आया था कि पॉलीकैब ने बड़ी मात्रा में टैक्‍स चोरी (Tax Chori) की थी. वित्त मंत्रालय में इस संबंध में जानकारी देते हुए शेयर किया था कि जांच के दौरान पता चला कि कंपनी ने लगभग 1000 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकद बिक्री की, जो कहीं भी दर्ज नहीं की गई है. सिर्फ 400 करोड़ रुपये से ज्‍यादा के कैश का हिसाब दिया गया है.

पॉलीकैब के बिजनेस में क्या-क्या? 

Income Tax की छापेमारी के बाद अगले ही दिन यानी 11 जनवरी को Polycap Share 22 फीसदी से ज्यादा टूट गया था और फिर कुछ समय तक इसमें भारी उतार-चढ़ाव जारी रहा था. इस गिरावट के दौर में कंपनी के निवेशकों का भी बुरा हाल था. कंपनी पावर केबल, कंट्रोल केबल, इंट्रूमेंटेशन केबल, सोलर केबल, बिल्डिंग वायर और फ्लेक्सिबल केबल का कारोबार करती है. इस कंपनी की स्थापना साल 1983 में की गई थी. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement