Advertisement

नाम है मंथली इनकम स्कीम, ब्याज शानदार... पति-पत्नी के लिए पोस्ट ऑफिस की ये योजना धांसू!

अगर आप पोस्‍ट ऑफिस के इस स्‍कीम में एक बार पैसा लगाते हैं तो हर महीने आपको पैसे मिलते रहेंगे. साथ ही मैच्‍योरिटी पर निवेश की गई पूरी रकम को निकाल भी सकते हैं.

इस स्‍कीम से हर महीने होगी कमाई इस स्‍कीम से हर महीने होगी कमाई
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

अगर आप किसी ऐसी योजना की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आपको हर महीने रकम मिलते रहे तो पोस्‍ट ऑफिस की एक शानदार स्‍कीम है. इसमें आप बिना जोखिम लिए पैसा लगा सकते हैं, यहां आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. पोस्‍ट ऑफिस की ये स्‍कीम स्‍माल सेविंग स्‍कीम के तहत आती है, जिसका नाम मंथली इनकम स्कीम (POMIS) है. 

मंथली सेविंग स्‍कीम में सिंगल और ज्‍वॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें आप एक बार पैसा लगा सकते हैं और इसके बदले आपको हर महीने रकम मिलती रहती है. पोस्‍ट ऑफिस की एमआईएस की मैच्‍योरिटी पीरियड पांच साल तक होता है. सरकार ने इस स्‍कीम के तहत ब्‍याज में बढ़ोतरी की है, जिसके तहत एक अक्‍टूबर से इस स्‍कीम पर 7.4 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलता है. सरकार इस स्‍कीम में तिमाही आधार पर ब्‍याज में संशोधन करती है. 

Advertisement

मंथली सेविंग स्‍कीम में निवेश लिमिट 
पोस्‍ट ऑफिस की इस स्कीम में सिंगल अकाउंट में 9 लाख और ज्वॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं. आप इस स्‍कीम के तहत हर महीने रकम निकाल सकते हैं और मैच्‍योरिटी पर चाहें तो बेसिक अमाउंट निकाल सकते  हैं. वहीं आप इसे 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. हर 5 साल बाद ऑप्‍शन होगा कि अपना प्रिंसिपल अमाउंट ले सकते हैं या फिर आगे बढ़ा सकते हैं. इस स्‍कीम के तहत मिलने वाले ब्‍याज का भुगतान पोस्‍ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में भेजा जात है. 

पांच लाख जमा किया तो कितनी कमाई? 
अगर आप इस स्‍कीम में पांच लाख रुपये का निवेश करते हैं तो इसपर ब्‍याज आपको 7.4 फीसदी सालाना मिलेगा. कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आप पांच लाख रुपये लगाते हैं तो हर महीने 3,083 रुपये की इनकम होगी. इस तरह 12 महीनों में इनकम 36,996 रुपये होगी और पांच साल में 1,84,980 रुपये की कमाई होगी. 

Advertisement

ज्‍वाइंट अकाउंट होल्‍डर्स को क्‍या लाभ? 
पोस्‍ट ऑफिस के नियम के मुताबिक, MIS में दो या तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. ज्‍वाइंट अकाउंट के मामले में सभी को बराबर की हिस्‍सेदारी दी जाती है. हालांकि अगर आप बीच में ज्‍वाइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलना चाहते हैं तो कन्‍वर्ट करा सकते हैं. अगर एक साल से तीन साल के भीतर पैसा निकालते हैं तो 2 फीसदी ब्‍याज काटकर वापस किया जाता है. तीन साल के बाद निकासी पर तो जमा राशि का 1 फीसदी काटकर पैसा वापस किया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement