Advertisement

'चलो लक्षद्वीप...', फिर इस कंपनी के शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, जानिए क्या है कनेक्शन?

लक्षद्वीप और राम मंदिर की खबर का फायदा एक कंपनी को खूब मिला है. इस कंपनी के शेयर दो दिन में 35 फीसदी तक चढ़े हैं. वहीं 15 दिन में निवेशकों का पैसा लगभग डबल हुआ है.

अयोध्‍या राम मंदिर और लक्षद्वीप अयोध्‍या राम मंदिर और लक्षद्वीप
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

देश में इन दिनों राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा और भारत-मालदीव विवाद (India-Maldives Dispute) को लेकर खूब चर्चा हो रही है. 22 जनवरी को अयोध्‍या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्‍ठा है, जिसे लेकर देश में हर्षोल्‍लास का माहौल है. वहीं भारत और मालदीव के बीच हालिया विवाद ने लक्षद्वीप टूर (Lakshadweep Tourism) के लिए लोगों के बीच दिलचस्‍पी बढ़ा दी है. अब इन दोनों ही खबरों का फायदा एक कंपनी को खूब मिल रहा है. इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को कुछ ही दिन में जमकर रिटर्न दिया है. 

Advertisement

15 दिनों के दौरान ही इस कंपनी ने निवेशकों के पैसों को लगभग डबल किया है. प्रवेग लिमिटेड के शेयर (Praveg Ltd Share Price) पिछले दो दिनों के दौरान 35 फीसदी तक चढ़ चुके हैं. वहीं मंगलवार को प्रवेग लिमिटेड कंपनी के शेयर (Praveg Ltd Share) 20 फीसदी चढ़कर 1,219.10 रुपये पर बंद हुआ. पिछले पांच दिन के दौरान इस कंपनी के शेयर 43 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं. 

9 दिन में 62 फीसदी चढ़ा 
जनवरी यानी सिर्फ 9 दिनों के दौरान प्रवेग लिमिटेड शेयरों ने 62 फीसदी का रिटर्न दिया है. 15 दिन के दौरान यह स्‍टॉक 91 फीसदी का रिटर्न दिया है. प्रवेग लिमिटेड का स्‍टॉक (Praveg Ltd Stocks) 52 वीक पहले 307 रुपये पर था, लेकिन तब से लेकर अभी तक यह करीब चार गुना चढ़कर 1,219 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया है. इस अवधि के दौरान इसने 397 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

कभी 2 रुपये पर था शेयर  
यह शेयर निवेशकों को लगातार मुनाफा करा रहा है. एक महीने पहले 714 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे. इस अवधि के दौरान इसने 70 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. छह महीने में इसके शेयर 144 फीसदी से ज्‍यादा चढ़े हैं. करीब पांच साल पहले इसके शेयर 2 रुपये पर था. तब से लेकर अभी तक इसने निवेशकों को 50 हजार फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

लक्षद्वीप और राम मंदिर की खबर का असर 
टेंट सिटी बनाने वाली प्रवेग लिमिटेड अयोध्‍या में राम जन्‍मभूमि (Ram Janmabhoomi) के पास टेंट सिटी बना रही है. इसे टेंट सिटी डेवलप (Tent City Development) करने का ऑर्डर मिला है. इसके साथ ही कंपनी को लक्षद्वीप में भी डेवलपमेंट (Lakshadweep Development) करने का ऑर्डर मिला है. इन दोनों कामों के चलते इसके शेयरों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. 

क्‍या करती है कंपनी? 
प्रवेग लिमिटेड एक फेमस मैनेजमेंट कंपनी है, जिसने पिछले 20 सालों के दौरान भारत और विदेशों में 3000 से अधिक इवेंट और एक्जिविजन का मैनेजमेंट करती है. प्रवेग एक विविध पोर्टफोलियो वाली एक सर्विस कंपनी है, जिसमें  प्रदर्शनी प्रबंधन, कार्यक्रम प्रबंधन, पर्यटन और प्रकाशन शामिल हैं. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement