Advertisement

पंजाब में भी घटी कीमतें, पेट्रोल 10 और डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती, आज रात से लागू होंगे नए रेट

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में 05 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का ऐलान किया है. पंजाब सरकार के मुताबिक, नई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी.

Petrol-Diesel Rate in Punjab: पेट्रोल-डीजल का भाव Petrol-Diesel Rate in Punjab: पेट्रोल-डीजल का भाव
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • पंजाब सकार ने में भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम
  • पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी
  • डीजल 05 रुपये प्रति लीटर सस्ता करने का ऐलान

Petrol-Diesel Price in Punjab: केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद अब राज्यों में वैट (VAT) घटाया जा रहा है. अब पंजाब सरकार ने भी तेल की कीमतें कम करते हुए बड़ी राहत दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में 05 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का ऐलान किया है. पंजाब सरकार के मुताबिक, नई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी.

Advertisement

सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब में 20 साल में पहली बार पेट्रोल-डीजल के वैट में ऐतिहासिक कटौती हुई है. पंजाब में आज (रविवार) आधी रात से पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा. बता दें कि केंद्र के फैसले के बाद पंजाब पड़ोसी राज्यों हिमाचल प्रदेश और हरियाणा ने वैट घटा दिया था. जिसके बाद पेट्रोल-डीजल के रेट में 12 से 17 रुपये की कमी आ गई है. पंजाब सरकार पर भी चुनावी वर्ष में रेट घटाने का दबाव बना हुआ था.

केंद्र सरकार ने दीवाली से एक दिन पहले पेट्रोल में 5 रुपये जबकि डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई थी. साथ ही राज्यों से वैट में कमी कराने को कहा था जिससे आम जनता को महंगे तेल से ज्यादा राहत मिल सके. बीजेपी सरकार के इस कदम को अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. 

Advertisement

भाजपा शासित राज्यों ने पेट्रोल के भाव में 8 रुपये और डीजल के भाव में 9 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है. बीजेपी शासित लद्दाख से लेकर पुडुचेरी तक में पेट्रोल-डीजल के भाव में बड़ी कटौती की गई है. पेट्रोल के भाव में 8.75 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई है जबकि डीजल के भाव में 9.52 रुपये तक की कटौती की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement