Advertisement

Q2 Result: एक्सिस बैंक, L&T और टाइटन के नतीजे, मुनाफे में इजाफा

एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बैंक को इस तिमाही 1,682.67 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल इस अवधि में बैंक को 112 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

दूसरी तिमाही रिपोर्ट पर कोरोना का असर दूसरी तिमाही रिपोर्ट पर कोरोना का असर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST
  • एक्सिस बैंक को इस तिमाही 1,682.67 करोड़ रुपये का मुनाफा
  • लार्सन एंड टूब्रो को दूसरी तिमाही में 5,520 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
  • टाइटन को सितंबर तिमाही में 199 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए. बैंक को इस तिमाही में 1,682.67 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल इस अवधि में बैंक को 112 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. 

दरअसल, एक्सिस बैंक को यह प्रॉफिट परिसंपत्तियों में बढ़ोतरी की वजह से हुआ है, जबकि इस दौरान बैंक का खर्च 30 फीसदी बढ़कर 4,850.65 करोड़ रुपये हो गया है. Axis Bank ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि उसका नेट ब्याज इनकम 20 फीसदी बढ़ा है और ब्याज चुकाने के बाद उसे 7,326.07 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.

Advertisement

इस तिमाही बैंक के दूसरे इनकम में 2 फीसद की कमी आई, जिसमें फीस, ट्रेडिंग प्रॉफिट शामिल हैं. Axis Bank का टोटल ग्रॉस NPA या बैड लोन सितंबर तिमाही में घटकर 26,831.64 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि जून तिमाही में 29,560 करोड़ रुपये था. 

देखें: आजतक LIVE TV 

L&T के नतीजे
लार्सन एंड टूब्रो को दूसरी तिमाही में कुल 5,520 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस तिमाही लार्सन एंड टूब्रो (L&T) का मुनाफा 118 फीसदी बढ़ा है. इसी के साथ कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को प्रति शेयर 18 रुपये का स्पेशल लाभांश देने का ऐलान किया है. सितंबर तिमाही में L&T का ग्रॉस रेवेन्यू 31,035 करोड़ रुपये रहा. कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनी की कुल आमदनी में 12 फीसदी की कमी आई है. 

टाइटन के नतीजे 
टाटा की कंपनी टाइटन को सितंबर तिमाही में 199 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन प्रॉफिट हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 320 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. वहीं जून तिमाही में टाइटन को 270 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. फिस्कल ईयर 2020-2021 की दूसरी तिमाही में टाइटन की सेल्स में 89 फीसदी की रिकवरी हुई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement