Advertisement

Amazon के अधिकारी की संसदीय समिति के सामने हुई पेशी, पहले किया था इनकार

अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने पहले डेटा प्रोटेक्‍शन बिल को लेकर संसद की संयुक्‍त समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था.

एमेजॉन के शीर्ष कार्यकारी संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए एमेजॉन के शीर्ष कार्यकारी संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • डेटा प्रोटेक्‍शन बिल को लेकर हुई पेशी
  • संसद की संयुक्‍त समिति का था आदेश
  • एमेजॉन ने पेश होने से किया था इनकार

अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन के शीर्ष कार्यकारी डेटा प्रोटेक्‍शन बिल पर संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए. हालांकि, कुछ दिन पहले एमेजॉन ने समिति के समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया था. 

भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता वाली डेटा प्रोटेक्‍शन बिल, 2019 पर संयुक्त समिति ने एमेजॉन के कार्यकारियों से कंपनी के राजस्व मॉडल और भारत में उनके द्वारा किए जा रहे टैक्स के भुगतान के बारे में सवाल किए. समिति ने एमेजॉन इंडिया और एमेजॉन वेब सर्विसेज के प्रतिनिधियों से अलग-अलग ‘पूछताछ’ की. दोनों के प्रतिनिधियों को करीब दो घंटे तक समिति के सवालों का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

एमेजॉन से पूछे गए तीखे सवाल

एमेजॉन इंडिया का प्रतिनिधित्व उसके उपाध्यक्ष चेतन कृष्णस्वामी और राकेश बक्शी ने किया. वहीं एमेजॉन वेब सर्विसेज की ओर से भारत में लोक नीति प्रमुख योलाइंड लोबो, लीड लोक नीति उत्तरा गणेश और अन्य समिति के समक्ष पेश हुए. सदस्यों ने ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी से उसके राजस्व मॉडल के बारे पूछा.

देखें: आजतक LIVE TV 

यह भी सवाल किया गया कि भारत में उनका राजस्व सृजन कितना है और इसमें से कितने प्रतिशत एमेजॉन भारत में पुन: निवेश करती है. समिति के सूत्रों ने बताया कि एमेजॉन के प्रतिनिधियों से यह भी सवाल किया गया कि भारत में वह कितना कर का भुगतान करते हैं. समिति ने एमेजॉन से इन सवालों का जवाब लिखित में देने को कहा है. इस पर कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के हस्ताक्षर होने चाहिए. 

Advertisement

कार्रवाई की हुई थी सिफारिश 

बीते दिनों अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने संसद की संयुक्‍त समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था. इसके बाद संसदीय समिति इसे विशेषाधिकार के हनन का मामला मान रही थी. वहीं, सरकार से एमेजॉन पर कार्रवाई की सिफारिश की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement