Advertisement

राधाकिशन दमानी की इनसाइड स्टोरी: रिस्क लेने में आगे, खड़ी की 2.26 लाख करोड़ की कंपनी, अब एक रुपया कर्ज नहीं!

शेयर मार्केट से पैसा बनाने के बाद राधाकिशन दमानी ने रिटेल इंडस्ट्रीज में एंट्री की और डीमार्ट की शुरुआत की. आज के समय में डीमार्ट देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. इसका कारोबार देश के 14 राज्यों में फैला है.

राधाकिशन दमानी राधाकिशन दमानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. भारत के दिग्गज कारोबारियों और निवेशकों में से एक राधाकिशन दमानी फोर्ब्स रिचेस्ट इंडियंस 2023 की लिस्ट में 8वें नंबर पर रहे. उनकी सफलता की कहानी दलाल स्ट्रीट से होकर उद्यम की दुनिया में दाखिल होती है. 1980-90 के दशक में भारतीय शेयर मार्केट में एक निवेशक के रूप में पहचान बनाने वाले दमानी ने साल 2002 में रिटेल स्टोर डीमार्ट (D-Mart) की शुरुआत की थी. पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में  राधाकिशन दमानी ने डीमार्ट के जरिए 1492 रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है.

Advertisement

स्टॉक ब्रोकर से हुई शुरुआत

डीमार्ट का मार्केट कैप आज के समय में 2,26,640 करोड़ रुपये है. लेकिन इस कारोबार में आने से पहले दमानी एक स्टॉक ब्रोकर थे. राधाकिशन दमानी ने अपने करियर की शुरुआत एक स्टॉक ब्रोकर के रूप में की थी, लेकिन जल्द ही उन्हें समझ में आ गया कि अगर उन्हें बाजार से पैसा कमाना है, तो इस बिजनेस में उतरना होगा. इसके बाद जल्द ही उन्होंने भारतीय शेयर बाजार में स्टॉक ट्रेडिंग शुरू कर दी. उन्होंने अपने स्टॉक ट्रेडिंग की प्रैक्टिस से जबरदस्त मुनाफा कमाया. वो बाजार के अलग-अलग उतार-चढ़ाव का इस्तेमाल कर मुनाफा कमाने में विश्वास रखते थे. 

रिटेल इंडस्ट्रीज में प्रवेश

दलाल स्ट्रीट में सफलता का असमान छूने के बाद उन्होंने साल 2001 में शेयर मार्केट से अलग हटकर रिटेल इंडस्ट्रीज में प्रवेश किया. उन्होंने डीमार्ट सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट चेन लॉन्च की. डीमार्ट वन-स्टॉप सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट चेन है, जो पहली बार मुंबई के पवई में शुरू हुआ था. आज ये देश की बड़ी कंपनियों में से एक है. देश भर में डीमार्ट के 300 से ज्यादा स्टोर हैं.

Advertisement

डीमार्ट की खासियत

डीमार्ट की खास बात ये है कि इसके स्टोर्स पर सालभर ऑफर रहता है. लेकिन इसके बावजूद कंपनी तगड़ा मुनाफा कमाती है. इसके पीछे राधाकिशन दमानी का एक आइडिया काम करता है. कंपनी ने कभी भी किराए पर डीमार्ट के स्टोर नहीं खोले हैं. इसके अलावा इसके स्टोर्स पर बेहद ही लिमिटेड ब्रॉन्ड्स के प्रोडक्ट्स मिलते हैं. इसके पीछे कंपनी का मानना है कि कम ब्रॉन्ड्स से ग्राहक कंफ्यूज नहीं होते हैं. वित्त वर्ष 2022-23 में डीमार्ट की सेल 30,976 हजार करोड़ रुपये की रही.

सबसे खास बात यह है कि डीमार्ट अब कर्जमुक्त कंपनी बन चुकी है. इसके पीछे राधाकिशन दमानी की रणनीति का अहम रोल रहा है. कंपनी ने साल 2015 से 2019 के बीच लोन को खत्म करने का प्लान बनाया और साल 2021 में कामयाबी मिल गई. कंपनी पर कर्ज वित्तीय वर्ष 2021 में घटकर शून्य हो गया. 

चमक-दमक से दूर

हमेशा सफेद कपड़े पहनना, चमक-दमक से दूर रहना अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी की सबसे बड़ी खासियत है. दमानी को बड़े फैसले और रिस्क लेने में महारथ हासिल है. पिछले दो दशक का सफर यही कहता है कि दमानी ने रिस्क लिया और उनकी किस्मत बदलती गई. मार्च 2017 में एवेन्यू सुपरमार्केट का आईपीओ आने के बाद दमानी को भारत का रिटेल किंग कहा जाने लगा. राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट की शेयर बाजार में लिस्टिंग 21 मार्च 2017 को हुई थी, जिसके बाद उनकी संपत्ति, कई अमीर घरानों से ज्यादा हो गई. डीमार्ट का शेयर 604.40 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 299 रुपये रखा गया था. 

Advertisement

 फूड और ग्रोसरी रिटेलर डी-मार्ट भारत की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में से एक है. एवेन्यू सुपरमार्ट्स में राधाकिशन दमानी और उनके परिवार के 80 प्रतिशत शेयर हैं. 67 साल के राधाकिशन दमानी ने साल 2002 में रिटेल बिजनेस में उतरते हुए मुंबई में पहला स्टोर खोला था. राधाकिशन दमानी को बचपन से ही अकाउंटिंग की पढ़ाई में रूचि थी. इसलिए उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कॉमर्स से स्नातक की डिग्री लेने के लिए दाखिला लिया था. इनकी तीन बेटियां हैं. भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला भी दमानी को अपना शेयर बाजार में गुरु मानते थे.  
 

बीच में छोड़ दिया था कॉलेज

साल 1954 में राजस्थान के बीकानेर में मारवाड़ी परिवार में जन्में राधाकिशन दमानी ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की शुरुआत उस समय की थी, जब वो अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में एक कमरे के अपार्टमेंट में रहते थे. शेयर मार्केट में निवेशक के रूप में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया था और फिर देश के सबसे बड़े निवेशक के रूप में विख्यात हुए. दिग्गज दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला राधाकिशन दमानी को अपना गुरु मानते थे.

खरीदा है सबसे महंगा घर

राधाकिशन दमानी अपनी निवेश फर्म, ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट्स के जरिए पोर्टफोलियो मैनजमेंट भी करते हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, राधाकिशन दमानी की कुल संपत्ति 16.7 अरब डॉलर है. हाल ही में उन्होंने दक्षिण मुंबई के मलाबार हिल्स इलाके में 1,001 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा था. यह देश के सबसे महंगे बंगलों में से एक है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement