
सार्वजनिक क्षेत्र की RailTel Corporation का शुक्रवार को शेयर बाजार में आगाज शानदार रहा. बाजार में भारी गिरावट के बावजूद कंपनी का शेयर 16% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ और कारोबार के अंत में 27 रुपये तक चढ़कर बंद हुआ.
इश्यू प्राइस से 27 रुपये अधिक पर बंद
दूरसंचार इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने वाली कंपनी RailTel का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 109 रुपये पर लिस्ट हुआ. यह कंपनी के 94 रुपये के निर्गम मूल्य से 15 रुपये अधिक है. जबकि कारोबार के अंत में यह 27.35 रुपये बढ़कर 121.35 रुपये पर बंद हुआ.
BSE पर भी प्रीमियम के साथ बंद
NSE के साथ-साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंच (BSE) पर भी कंपनी के शेयर को शानदार बढ़त मिली. बीएसई पर कंपनी का शेयर 11.27% प्रीमियम के साथ 104.60 रुपये पर लिस्ट हुआ. कारोबार समाप्ति पर यह 16.06% की बढ़त के साथ 121.40 रुपये पर बंद हुआ.
3,000 करोड़ रुपये के पार M-Cap
प्रीमियम पर लिस्ट होने के साथ ही कंपनी का बाजार पूंजीकरण बीएसई पर 3,896.19 करोड़ रुपये और एनएसई पर 3,870.51 करोड़ रुपये रहा. एनएसई पर कंपनी के1 2,81,28,642 शेयरों के लिए कारोबार हुआ.
IPO हुआ था 42.39 गुना सब्सक्राइब
कंपनी का आईपीओ 18 फरवरी को बंद हुआ और यह कुल 42.39 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने 6,11,95,923 शेयरों के लिए बोलियां मंगाई थीं, लेकिन उसे 2,59,42,43,370 शेयरों के लिए बोलियां मिली. इस IPO से कंपनी ने 819.24 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था.
बाजार में गिरावट के बीच अच्छी शुरुआत
शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी गई है. इसके बावजूद कंपनी के शेयर ने दमदार आगाज किया है.
अमेरिका द्वारा सीरिया पर बमबारी की खबर से दोपहर 12.40 के आसपास सेंसेक्स 1848 अंकों की जबरदस्त गिरावट के साथ 49,191.12 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1939.32 अंकों की गिरावट के साथ 49,099.99 पर बंद हुआ. बंद होने से थोड़ा पहले सेंसेक्स करीब 2,149 अंक टूटकर 48,890 तक पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 209 अंकों की गिरावट के साथ 14,888 पर खुला और दोपहर 12 बजे के आसपास निफ्टी 485 अंक टूटकर 14,612 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 568.20 अंकों की गिरावट के साथ 14,529.15 पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें: