Advertisement

Rakesh Jhunjhunwala का था ये सपना, काश नए घर में पहले डिनर पर आते वाजपेयी, चर्चिल

Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के कारोबारी होने के साथ-साथ एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे. उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री प्राप्त करने के बाद निवेश की दुनिया में साल 1985 में प्रवेश किया था.

Rakesh Jhunjhunwala का था ये सपना Rakesh Jhunjhunwala का था ये सपना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रविवार को हुआ निधन
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक

देश के दिग्गज निवेशक और बिग बुल (Big Bull) के नाम से पहचाने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) अब नहीं रहे. लंबी बीमारी के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हो गया. उन्होंने बड़ा कारोबारी साम्राज्य जरूर खड़ा कर दिया हो, लेकिन उनका एक बड़ा सपना था जो पूरा नहीं हो सका. 

बिल बुल का सपना जो नहीं हुआ पूरा
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने एक बार एक साक्षात्कार के दौरान अपने सबसे बड़े सपने का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि उनका ये कपना शायद अब कभी पूरा नहीं हो सकता. अपना सपना बताते हुए झुनझुनवाला ने कहा था कि वे ब्रिटेन के पूर्व प्रधानामंत्री विंस्टन चर्चिल (Winston Churchill), भारत के पूर्व प्रधानामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) और अमेरिका के दिग्गज निवेशक जॉर्ज सोरोस (George Soros) को अपने नए घर में डिनर पर बुलाना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने कहा था कि मैं जानता हूं कि मेरा ये सपना अब सपना ही रहेगा. 

Advertisement

दुनिया के 440वें सबसे अमीर
5 जुलाई 1960 में मुंबई के एक राजस्थानी परिवार में जन्मे राकेश झुनझुवाला का निधन आज 14 अगस्त 2022 रविवार को सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर हुआ. पूरा कारोबारी जगत उनके निधन पर शोक मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कारोबारी हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुख व्यक्त किया. फोर्ब्स (Forbes) के अनुसार, झुनझुनवाला 2021 में भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति और 2022 में अब तक दुनिया के 440वें सबसे अमीर व्यक्ति थे.

चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे झुनझुनवाला
देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के कारोबारी होने के साथ-साथ एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे. उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री प्राप्त करने के बाद निवेश की दुनिया में साल 1985 में प्रवेश किया था. बता दें झुनझुनवाला रेयर इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी चलाते थे, जो उनकी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के प्रबंधन का काम संभालती है. उन्हें लेकर कहा जाता रहा है कि वे जिस शेयर को छू लेते थे वो आसमान पर पहुंच जाता था.  

Advertisement

इन कंपनियों में है Big Bull का निवेश 
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की बात करें तो उन्होंने अपनी फर्म रेयर एंटरप्राइजेज के माध्यम से कई कंपनियों में बड़ा निवेश किया हुआ है. इनमें टाइटन, टाटा मोटर्स, क्रिसिल, अरबिंदो फार्मा, प्राज इंडस्ट्रीज, एनसीसी, एप्टेक लिमिटेड, आयन एक्सचेंज, एमसीएक्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, ल्यूपिन, वीआईपी इंडस्ट्रीज, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, रैलिस इंडिया, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज जैसी कंपनियां शामिल हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement