Advertisement

Rakesh Jhunjhunwala का किस कंपनी में है कितना निवेश, यहां देखें पूरी डिटेल

RIP Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की बात करें तो उन्होंने अपनी फर्म रेयर एंटरप्राइजेज बनाई और इसके जरिए कई कंपनियों में बड़ा निवेश कर रखा है. फिलहाल, उनके पोर्मेंटफोलियो में टॉप पर Titan, Star Health और Tata Motors जैसी कंपनियां हैं.

Rakesh Jhunjhunwala का कहां है कितना निवेश Rakesh Jhunjhunwala का कहां है कितना निवेश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • Titan में सबसे ज्यादा 11,000 करोड़ रुपये का निवेश
  • Star Health में बिग बुल के लगे हैं 7,000 करोड़

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का 62 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया. शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने वालों के लिए प्रेरणा रहे भारतीय वॉरेन बफे ने 1985 में दलाल स्ट्रीट पर कदम रखा और देश के सबसे दिग्गज निवेशक बन गए. उन्होंने अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के साथ विभिन्न शेयरों में 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश (Invest) कर रखा है. आइए जानते हैं झुनझुनवाला के इक्विटी पोर्टफोलियो के बारे में पूरी डिटेल.

Advertisement

32 शेयरों में झुनझुनवाला का निवेश 
सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की शेयर बाजार में निवेश को लेकर दिलचस्पी उनके पिता की बातें सुनकर बढ़ी. जब वे कॉलेज में थे तभी अपने बचत के पैसों को शेयरों में निवेश शुरू कर दिया था. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) की बात करें तो उन्होंने अपनी फर्म रेयर एंटरप्राइजेज (Rare Enterprises) बनाई और इसके जरिए कई कंपनियों में निवेश करना शुरू कर दिया. फिलहाल, तक उनका पत्नी रेखा झुनझुनवाला के साथ मिलकर 32 शेयरों में 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश है. 

पोर्टफोलियो में सबसे ऊपर Titan
बिजनेस टुडे के मुताबिक, Share Market के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के इक्विटी पोर्टफोलियो में सबसे ऊपर Titan का नाम आता है. करीब 11,089 करोड़ रुपये के मूल्य के साथ, टाइटन कंपनी झुनझुनवाला की सबसे बड़ी होल्डिंग (Rakesh Jhunjhunwala Holdings) है. ट्रेंडलाइन के पास उपलब्ध आंकड़ों को देखेों तो बिग बुल ने अपनी पत्नी के साथ 30 जून तक टाइटन कंपनी में 5 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी ली थी. दूसरे नंबर पर स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस का नाम आता है. 

Advertisement
राकेश झुनझुनवाला का निवेश पोर्टफोलियो

झुनझुनवाला के प्रमुख निवेश पर नजर

कंपनी निवेश मूल्य
Titan 11,089 करोड़ रुपये
Star Health & Allied Insurance 7,013 करोड़ रुपये
Metro Brands 3,350 करोड़ रुपये
Tata Motors 1,731 करोड़ रुपये
Crisil 1,304 करोड़ रुपये
Fortis Healthcare 901 करोड़ रुपये
Federal Bank 839 करोड़ रुपये
Canara bank  822 करोड़ रुपये
Indian Hotels 816 करोड़ रुपये
NCC 430 करोड़ रुपये
Rallis India 429 करोड़ रुपये
Nazara Technologies 424 करोड़ रुपये
Jubilant Pharmova 377 करोड़ रुपये
Jubilant Ingrevia 359 करोड़ रुपये
Tata Motors 348 करोड़ रुपये
Escorts Kubota 308 करोड़ रुपये

इन कंपनियों में भी हिस्सेदारी
राकेश झुनझुनवाला के पास एप्टेक (Aptech), एग्रो टेक फूड्स (Agro Tech Foods), वीए टेक वाबैग (Va Tech Wabag), एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services), जियोजित फाइनेंशियल (Geojit Financial), वॉकहार्ट (Wockhardt), इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance), अनंत राज (Anant Raj), डिशमैन कार्बोजेन (Dishman Carbogen), मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन (Man Infraconstruction), डीबी रियल्टी (DB Realty), ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement), ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज (Autoline Industries), बिलकेयर और प्रोजोन इंटू प्रॉपर्टीज (Bilcare and Prozone Intu Properties) जैसी कंपनियों की भी हिस्सेदारी है. इन सभी कंपनियों के करीब 1 फीसदी होल्डिंग्स बिग बुल के पोर्टफोलियो में शामिल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement