Advertisement

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के शेयरों में तेजी, सुबह खुलते ही गिर गए थे स्टॉक्स

राकेश झुनझुनवाला ने 32 कंपनियों में निवेश किया था. 12 अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार इन कंपनियों में उनके कुल शेयर्स की कीमत 32,000 करोड़ रुपये थी. झुनझुनवाला ने जिस टाइटन कंपनी (Titan Share) में सबसे अधिक निवेश किया था, उसका शेयर आज सुबह शुरुआती कारोबार में 1.54 फीसदी तक गिरा था.

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के शेयरों का क्या है हाल (फाइल फोटो) राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के शेयरों का क्या है हाल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST
  • 32,000 करोड़ रुपये का है शेयर पोर्टफोलियो
  • टाईटन में किया था सबसे बड़ा निवेश

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निधन के बाद मंगलवार को जब शेयर मार्केट (Share Market) ओपन हुआ, तो उनके पोर्टफोलियो में शामिल कई शेयरों में गिरावट देखने को मिली. लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, लगभग सभी शेयर्स रेड से ग्रीन में तब्दील हो गए. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल, जो शेयर्स शुरुआती कारोबार में गिरे थे, मार्केट के साथ लगभग सभी बढ़त के साथ बंद हुए. हालांकि, Aptech ltd का शेयर पूरी तरह से रिकवरी नहीं कर पाया और ये हल्की गिरावट के साथ क्लोज हुआ.

Advertisement

बढ़त के साथ क्लोज हुआ टाइटन

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कुल 32 शेयर शामिल हैं. झुनझुनवाला ने जिस टाइटन कंपनी (Titan Share) में सबसे अधिक निवेश किया था, उसका शेयर आज सुबह शुरुआती कारोबार में 1.54 फीसदी तक गिरा था, लेकिन मार्केट के दूसरे सेशन तक टाइटन के शेयर ग्रीन में ट्रेड करने लगे.

बीएसई सेंसेक्स पर आज टाइटन का शेयर 2,435 रुपये के सबसे लो स्तर पर पहुंचा था. इसके बाद मार्केट बंद होने तक इसमें 0.77% की बढ़त दर्ज की गई और ये 2,491 रुपये पर बंद हुआ. टाइटन का शेयर आज सबसे हाई 2,499 रुपये पर पहुंचा था.

टाइटन में बड़ा निवेश

जून तिमाही के अंत में झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा के पास टाइटन में 5.10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 11,086.9 करोड़ रुपये के शेयर थे. 12 अगस्त को टाइटन का स्टॉक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 2,471.95 रुपये पर बंद हुआ था और फर्म का मार्केट कैप 2.19 लाख करोड़ रुपये रहा था. 

Advertisement
राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो)

स्टार हेल्थ ग्रीन में क्लोज

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health Share) के शेयर में भी आज सुबह गिरावट आई थी. ये शुरुआती कारोबार में 662.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन ये 0.50% की बढ़त के साथ 699.95 रुपये पर क्लोज हुआ. इसका आज का ऑल टाइम हाई प्राइस 713.90 रुपये रहा. वहीं, आज का सबसे लो 660 रुपये रहा. राकेश झुनझुनवाला स्टार हेल्थ के प्रमोटर थे. 12 अगस्त को स्टॉक 0.40 फीसदी बढ़कर 696.10 रुपये पर बंद हुआ था.  

क्रिसिल लिमिटेड के शेयर में बढ़त

क्रिसिल लिमिटेड (Crisil Share) का स्टॉक बीएसई पर आज सुबह 0.56 फीसदी तक गिरा था. लेकिन शाम को ये 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 3,292 रुपये पर क्लोज हुआ. आज शुरुआती कारोबार में ये 3,243  रुपये पर आ गया. वहीं, इसका आज सबसे लो 3,228 और हाई 3,298 रुपये रहा. जून की तिमाही में झुनझुनवाला के पास क्रेडिट रेटिंग फर्म में 1,301.9 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी थी.

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share) आज सुबह से ग्रीन में ट्रेड कर रहे थे और ये आज 2.71 फीसदी की बढ़त के साथ 490.50 रुपये पर क्लोज हुए. जून की तिमाही के अंत में टाटा मोटर्स में झुनझुननवाला के 1,731.1 करोड़ रुपये के शेयर थे. Rallis India Limited के शेयर्स में भी आज उछाल देखने को मिला. ये आज 0.67% की बढ़त के साथ  226.40 रुपये पर क्लोज हुआ.

Advertisement

32,000 करोड़ रुपये से शेयर्स

राकेश झुनझुनवाला ने 32 कंपनियों में निवेश किया था. 12 अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार इन कंपनियों में उनके कुल शेयर्स की कीमत 32,000 करोड़ रुपये थी. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) की बात करें तो उन्होंने अपनी फर्म रेयर एंटरप्राइजेज (Rare Enterprises) बनाई और इसके जरिए कई कंपनियों में निवेश करना शुरू किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement